scorecardresearch
 

MP: 'युवा टाउनहॉल' से युवाओं को रिझा पाएंगे शिवराज?

मध्य प्रदेश में युवा वोटरों को रिझाने और सभी 230 विधानसभा सीटों पर पार्टी से जोड़ने के लिए बीजेपी ने रविवार को 'युवा टाउनहॉल' का आयोजित किया. भोपाल के रविंद्र भवन में इसका आयोजन किया गया.

Advertisement
X
MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान(फोटो-रवीश पाल सिंह)
MP के सीएम शिवराज सिंह चौहान(फोटो-रवीश पाल सिंह)

Advertisement

मध्य प्रदेश में चौथी बार सत्ता में आने की जुगत लगा रही बीजेपी ने युवाओं को लुभाने के लिए टाउनहॉल का आयोजन किया है. भोपाल के रविंद्र भवन में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के नए वोटरों से संवाद किया.

कार्यक्रम में शिवराज ने उनके युवा काल की यादें ताज़ा की तो वहीं युवाओं को कई तरह की सीख भी दी.  युवा टाउनहॉल आयोजन के जरिए बीजेपी का लक्ष्य 10 लाख युवाओं को सीधे पार्टी से जोड़ने का है और इसलिए कार्यक्रम के बाद सीएम के साथ उनकी सेल्फी भी करवाई गई जिसे 'सेल्फी विद मामा' का नाम दिया गया.  

युवा टाउनहॉल कार्यक्रम में युवा मतदाताओं के अलावा बड़ी संख्या में स्कूल ड्रेस में छात्र छात्राओं को लाया गया जिसे लेकर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए चुनाव आयोग से शिकायत करने की बात कही है.

Advertisement

दरअसल चुनाव में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. यही वजह है कि बीजेपी ने इस आयोजन के जरिए युवाओं को जोड़ने की कोशिश की है.

Advertisement
Advertisement