scorecardresearch
 

MP: बीजेपी विधायक का आरोप- सरकार कर रही भेदभाव, कब गिर जाए पता नहीं

भाजपा विधायक प्रेम सिंह पटेल ने राज्य सरकार पर सौतेली मां जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी ओर से दिए 93 सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव में से केंद्र सरकार ने 15 को मंजूरी दे दी, वहीं राज्य सरकार ने एक भी पास नहीं किया.

Advertisement
X
भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विधायक प्रेम सिंह पटेल
भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच विधायक प्रेम सिंह पटेल

Advertisement

  • बड़वानी के एकमात्र भाजपा विधायक का छलका दर्द
  • कहा- मुझे जिले की बैठकों में भी नहीं बुलाया जाता

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के खिलाफ विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) हमलावर है. भाजपा किसानों से जुड़े मुद्दों यूरिया की कमी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. आंदोलन के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच बड़वानी जिले के एकमात्र भाजपा विधायक प्रेम सिंह पटेल का दर्द छलक आया.

पटेल ने राज्य सरकार पर सौतेली मां जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी ओर से दिए 93 सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव में से केंद्र सरकार ने 15 को मंजूरी दे दी, वहीं राज्य सरकार ने एक भी पास नहीं किया. उन्होंने कहा कि तीन अन्य विधायक जो कांग्रेस के हैं, उनके प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है.

पटेल ने अपना कोई भी कार्य नहीं किए जाने का दावा करते हुए कहा कि परीयोजना हो या ट्राइबल विभाग, मेरे किसी भी प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी जा रही है. उन्होंने दावा किया कि यह मुद्दा वह विधानसभा में भी उठा चुके हैं. पटेल ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हमारे साथ जिस तरह का व्यवहार किया जा रहा है, हम भी छोड़ने वाले नहीं हैं.

Advertisement

मुझे जिला स्तर पर आयोजित बैठकों में भी नहीं बुलाया जाता. उन्होंने सरकार को लंगड़ी बताते हुए कहा कि हम भी छोड़ेंगे नहीं. यह लंगड़ी सरकार है. इसका कोई भरोसा नहीं कब गिर जाए. बता दें कि भाजपा ने यूरिया और खाद की कमी के मुद्दे पर खेत धरना- प्रदर्शन कर रही है. इसी धरना प्रदर्शन के दौरान जिलाध्यक्ष ओम सोनी की मौजूदगी में प्रेम सिंह पटेल ने यह बयान दिया.

(बड़वानी से जैद अहमद शेख के इनपुट के साथ)

Advertisement
Advertisement