मध्य प्रदेश से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां जंगली कुत्तों का शिकार करने वाली एक मादा तेंदुआ भटकती हुई गांव की तरफ आ गई. गांव में उसने एक पालतू कुत्ते को अपना शिकार बनाया लेकिन यह शिकार उसी जंगली तेंदुए पर भारी पड़ गया. कुत्ते का शिकार करना जंगली तेंदुए की मौत का कारण तक बन गया.
ये मामला बालाघाट जिले के लालबर्रा क्षेत्र के इंदौरी बीट का है. जहां वन विभाग को एक मृत मादा तेंदुए का शव मिला है. बताया जा रहा है कि दो दिन पहले ही इस मादा तेंदुए ने एक पालतू कुत्ते का शिकार किया था.
कोरोना पर फुल कवरेज के लिए यहां क्लिक करें
जब वन विभाग ने मृत तेंदुए का पोस्टमॉर्टम कराया तो पता चला कि उसने जिस कुत्ते का शिकार किया था उस कुत्ते के गले में एक मेटल का पट्टा था. कुत्ते के शिकार के दौरान तेंदुए की आंतों में ये मेटल फंस गया और तेंदुए की मौत हो गई.
वन विभाग को जब ये शव मिला उन्होंने तुरंत ही तेंदुए को पोस्टमॉर्टम करने के लिए भेज दिया ताकि मौत के सही कारणों का पता लगाया जा सके. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने मादा तेंदुआ का अंतिम संस्कार कर दिया. वन विभाग के मुताबिक मादा तेंदुआ की उम्र करीब पांच साल रही होगी.
वन विभाग ने बताया कि कुछ ग्रामीण महुआ बीनने के लिए जंगल की तरफ निकले थे जहां उन्हें मादा तेंदुआ का शव पड़ा हुआ दिखाई दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.
ग्रामीणों ने बताया है कि ये मादा तेंदुआ जंगल में जंगली कुत्तों का शिकार करती थी. इंदौरी सर्किल के परिक्षेत्र सहायक संजय गिरी गोस्वामी ने बताया कि उक्त तेंदुआ अपने भोजन के लिए जंगली कुत्तों का शिकार करती थी. कुछ दिन पहले उसने एक पालतू कुत्ते का शिकार किया था. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने की थी. बुधवार शाम को ग्रामीणों ने तेंदुआ का शव पड़े होने की जानकारी दी थी.'
कोरोना कमांडोज़ का हौसला बढ़ाएं और उन्हें शुक्रिया कहें...
आगे उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची टीम ने जब तेंदुआ की जांच की तो पता चला कि ये वहीं तेंदुआ है जिसने कुछ दिन पहले पालतू कुत्ते का शिकार किया था. वन विभाग ने डॉक्टरों को बुलाकर तेंदुए के शव का पोस्टमार्टम करवाया तो उसके गले में कुत्ते के गले में बंधा मेटल का बेल्ट फंसा हुआ मिला. डॉक्टरों का कहना है कि यही बेल्ट इसकी मौत का कारण बना है.