मध्य प्रदेश में बीफ के शक में मारपीट और गुंडागर्दी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला भोपाल के पास बैरसिया थाना क्षेत्र का है, जहां ट्रक में बीफ के शक में न केवल ड्राइवर के साथ मारपीट की बल्कि उसमें आग भी लगा दी.
ड्राइवर से की धक्कामुक्की
ये पूरा मामला शु्क्रवार देर रात का है. भोपाल से यूपी के अलीगढ़ जा रहा ट्रक सीहोर के पहले बैरसिया में खराब हो गया. ट्रक में मुर्गियों को खिलाए जाने वाला दाना भरा था. दाने में से बदबू आ रही थी जिसके कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को उसमें बीफ रखे होने का शक हुआ. थोड़ी देर बाद ट्रक के पास बड़ी संख्या में लगो जमा हो गए और वहां मौजूद ड्राइवर से धक्कामुक्की शुरु कर दी. इस पूरे प्रकरण को ट्रक के हेल्पर ने दूर से देखा तो पुलिस को बुलाने दौड़ पड़ा. हेल्पर ट्रक के खराब होने पर मैकेनिक को ढूंढने गया था उस दौरान ये वाकया हुआ.
ट्रक में लगाई आग
ट्रक के ड्राइवर ने लोगों को समझाने की कोशिश की कि, ट्रक में बीफ नहीं है लेकिन भीड़ में से किसी ने भी ड्राइवर की बात पर यकीन नहीं किया. शुरुआत में तो भीड़ में मौजूद लोग सिर्फ ड्राइवर के साथ धक्कामुक्की ही कर रहे थे. लेकिन उनमें से एक शख्स ने रोड किनारे खड़े ट्रक में आग लगा दी. देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगा. तबतक वहां पुलिस भी पहुंच चुकी थी. ट्रक को जलता देख पुलिस ने फायरब्रिगेड को कॉल किया. ड्राइवर ने सारे कागजात पुलिस को दिखाए और पुलिस ने उसे क्लीनचिट दी. इस पूरे मामले में पुलिस ने कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. बाद में 2 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.