scorecardresearch
 

ननद करती थी चुगली, भाभी ने पहले चाकू से किया वार और फिर कुएं में दे धक्का दे मार डाला

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस ने कत्ल के एक मामले का खुलासा करते मृतका की भाभी को गिरफ्तार किया है. आरोपी भाभी का अपनी ननद का चुगली करने वाला व्यवहार पसंद नहीं था इसलिए भाभी ने अपनी ननद का कत्ल कर दिया.  

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चुगली का व्यवहार भाभी को नहीं था पसंद
  • महिला ने अपनी ननद की चाकू मारकर हत्या की

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में पुलिस ने कत्ल के एक मामले का खुलासा करते मृतका की भाभी को गिरफ्तार किया है. आरोपी भाभी का अपनी ननद का चुगली करने वाला व्यवहार पसंद नहीं था इसलिए भाभी ने अपनी ननद का कत्ल कर दिया.  

Advertisement

दरअसल, एक अक्टूबर को भानपुरा में रहने वाली 14 साल की हर्षिता अचानक से गायब हो गई थी. काफी तलाश करने के बाद घर पर बने छोटे कुएं में हर्षिता की लाश मिली, जिसकी रिपोर्ट 2 अक्टूबर को हर्षिता के पिता सुरेश ने लिखवाई.

इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की. जांच के दौरान मृतिका के गले और नाक पर चोट के निशान होने से व कुईया के मुंह का ढक्कन बंद होने तथा और मृतिका की शार्ट पी.एम. रिपोर्ट में मृत्यु के पूर्व चोट आई होना व पानी में डूबने से मृत्यु होना पाया गया. 

घर के लोगों से पूछताछ की गई और मृतिका के परिजनों के कथन लिए गए और घटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण किया. जांच के दौरान परिवारजनों पर संदेह होने पर मृतिका की 22 साल की भाभी रश्मि से पूछताछ की तो उसने सब उगल दिया. आरोपी भाभी ने बताया कि शादी के बाद उसकी ननद दिन भर बातें करके उसके पति ऐश्वर्य और ससुर को बताती थी. 

Advertisement

एक अक्टूबर को आरोपी भाभी और उसकी ननद आंख मिचौली खेल रहे थे. इसी दौरान भाभी ने अपनी ननद को पहले चाकू मारे और फिर उसे घसीट कर कुएं पर ले गयी जहां से उसे नीचे फेंक दिया. जुर्म कबूल करने के बाद फिलहाल पुलिस ने आरोपी भाभी को अपनी ननद के कत्ल के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. 

 

Advertisement
Advertisement