scorecardresearch
 

MP: भिंड में बनेगा डकैतों का म्यूजियम, जान सकेंगे डाकुओं के खात्मे की कहानी

भिंड के मेहगांव थाने की पुरानी इमारत में बनने जा रहे इस म्यूजियम में एनकाउंटर के बाद डाकुओं से जब किए गए हथियार और समर्पण के दौरान सौपे गए हथियारों को भी रखा जाएगा.

Advertisement
X
भिंड के मेहगांव थाने की पुरानी इमारत में बनेगा म्यूजियम
भिंड के मेहगांव थाने की पुरानी इमारत में बनेगा म्यूजियम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मेहगांव थाने की पुरानी इमारत में बनेगी म्यूजियम
  • बताई जाएगी डाकुओं के खात्मे की पूरी कहानी

चंबल में डकैतों का खात्मा होने के बाद अब उनके इतिहास और किस तरह से चंबल से डाकुओं के साम्राज्य को खत्म किया गया इसकी जानकारी आम लोग पा सकेंगे. भिंड पुलिस एक म्यूजियम बनाने जा रही है जिसमें डाकुओं के खात्मे की पूरी कहानी जनता को बताई जाएगी. 

Advertisement

भिंड के मेहगांव थाने की पुरानी इमारत में बनने जा रहे इस म्यूजियम में एनकाउंटर के बाद डाकुओं से जब किए गए हथियार और समर्पण के दौरान सौंपे गए हथियारों को भी रखा जाएगा. 'आजतक' से बात करते हुए भिंड एसपी मनोज सिंह ने बताया कि 'भिंड पुलिस यहां से गन वायलेंस को दूर करने की कोशिश कर रही है. 

भिंड में जो सबसे बड़ी समस्या है वह गन वायलेंस की है. पूर्व में जो डकैत थे उन्होंने काफी हिंसा फैलाई थी और बाद में उनके एनकाउंटर हुए थे. इन सब के कारण भिंड को बैड लैंड के नाम से जाना जाता है. यहां कई सारे बागी और डकैत हुए हैं, जिनका बाद में एनकाउंटर किया गया है या सरेंडर करवाया गया है. 

देखें: आजतक LIVE TV 

शासन ने तमाम नियम भी बनाए हैं. हमारे मुख्यमंत्री जी की भी महती योजना है कि सभी लोग समाज की मुख्यधारा से जुड़े. इसी दृष्टिकोण से भिंड पुलिस ने डकैतों से संबंधित सामग्री जमा की है और मेहगांव थाने की पुरानी बिल्डिंग में जन सहयोग से एक म्यूजियम बनाया जा रहा है, जिसमें जितने भी पुराने डकैत हैं, सरेंडर कर चुके डकैत हैं या जो बड़े-बड़े एनकाउंटर और बड़ी घटनाएं हुई है उनके फोटोग्राफ और जीवंत चीजें लगाई जाएंगी ताकि लोगों को जानकारी मिले और लोग अपराध से मुंह मोड़ें.'

Advertisement

दरअसल, चंबल का ये इलाका बागियों के लिए जाना जाता है. 90 के दशक में डकैतों की समस्या चरम पर थी. इस दौरान कई एनकाउंटर हुए तो कई दस्यु सरगनाओं ने सरेंडर भी किया था जिनमे फूलन देवी जैसा बड़ा नाम भी था. 
 

 

Advertisement
Advertisement