मध्य प्रदेश के भिंड में गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया. यहां के एनएच-92 पर हुए हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में 3 महिलाएं और 1 बच्चा शामिल हैं. हालांकि मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
नेशनल हाईवे-92 पर कंटेनर और कार की भिडंत में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि कंटेनर का ड्राइवर घायल हो गया. हादसा नेशनल हाईवे-92 पर बिरखड़ी गांव के पास हुआ. हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया जिसे पुलिस ने बाद में खुलवाया. मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
ये भी पढ़ें-दिल्ली: नारायणा में स्कूल बस और क्लस्टर बस में भिड़ंत, 6 स्टूडेंट घायल
दरअसल, गुरुवार की दोपहर एक अल्टो कार ग्वालियर से भिंड की तरफ जा रही थी. कार में तीन महिला, दो पुरुष और एक बच्चा सवार थे. कार जैसे ही बिरखड़ी गांव के पास पहुंची, तभी भिंड की तरफ से आ रहे कंटेनर से कार की सामने से टक्कर हो गई. टक्कर के बाद जहां कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, वहीं कंटेनर भी सड़क पर पलट गया. इस हादसे में कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार सवार और एक बच्चे समेत चार लोगों ने गोहद अस्पताल में दम तोड़ दिया.
Madhya Pradesh: 6 people including 3 women & a child killed in a road accident at National Highway-92 in Bhind district. Victims are yet to be identified; More details are awaited.
— ANI (@ANI) January 23, 2020
ये भी पढ़ें: शबाना आजमी के ड्राइवर पर दर्ज हुआ केस, लापरवाही का आरोप
हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया. मौके पर पहुंची गोहद चौराहा पुलिस ने सभी शव उठवा कर गोहद अस्पताल भेज दिए. साथ ही क्रेन की सहायता से कंटेनर और कार को सड़क से हटवा कर जाम खुलवाया गया.
गोहद के एसडीओपी परमाल सिंह ने कहा कि अल्टो में 6 लोग सवार थे. इसमें तीन महिला, दो पुरुष और एक बच्चा शामिल हैं. अल्टो ग्वालियर की तरफ से आ रही थी और कंटेनर भिंड की तरफ से आ रहा था. ओवरटेकिंग में आमने-सामने टक्कर हुई और अल्टो में सवार तीन महिला, दो पुरुष और एक बच्चे की मौत हो गई. दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार लोगों ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.(भिंड से हेमंत शर्मा की रिपोर्ट)