scorecardresearch
 

MP: भिंड एसपी को ट्रांसफर होने पर दिया अनोखा फेयरवेल, डोली में बैठाकर किया विदा

मध्य प्रदेश के भिंड जिले में पुलिस अफसर के तबादले के बाद स्टाफ ने अनोखा फेयरवेल दिया. पुलिस कर्मियों ने फूलों की डोली सजाकर डांस करते हुए डोली उठाई. उन्हें शुभकामनाएं दीं.

Advertisement
X
डोली को कंधे पर उठाए पुलिसकर्मी  फोटो: आजतक
डोली को कंधे पर उठाए पुलिसकर्मी फोटो: आजतक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • फूलों से सजाई गई डोली को पुलिसकर्मियों ने कंधे पर उठाया
  • ढोल नगाड़ों के साथ जमकर किया डांस

सरकारी अधिकारियों का तबादला होना तो बेहद आम है, लेकिन तबादला होने पर विदाई का यादगार होना बेहद खास होता है. भिंड एसपी के तबादले के बाद कुछ ऐसा ही हुआ. जब साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हे ऐसा यादगार फेयरवेल दिया, जो वह कभी नहीं भूलेंगे. 

Advertisement

भिंड के निवर्तमान एसपी मनोज कुमार सिंह को शनिवार शाम फेयरवेल पार्टी दी गई.  भिंड एसपी मनोज कुमार सिंह का तबादला भोपाल किया गया है. निवर्तमान एसपी को साथी पुलिसकर्मियों ने डोली में बैठाया और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका चल समारोह निकाला. पुलिसकर्मियों ने बाकायदा कंधे पर डोली उठाई, जो पूरी तरह से फूलों से सजी हुई थी. डोली के साथ में पुलिसकर्मी डांस करते हुए चल रहे थे. 

यही नहीं, भिंड के नवागत एसपी शैलेंद्र सिंह भी निवर्तमान एसपी मनोज कुमार सिंह की इस फेयरवेल पार्टी में मौजूद रहे. भिंड जिले के सभी थानों के थाना प्रभारियों के अलावा भी इस दौरान मौजूद रहे. आपको बता दें कि हाल ही में भिंड एसपी रहते मनोज कुमार सिंह ने आनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन पर गांजे की तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया था. इसके अलावा अमेजन कंपनी के जवाबों और तथ्यों में अंतर के बाद अमेजन के अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज करवाया था.

Advertisement

तबादले के बाद लगने लगी थीं कई अटकलें

मनोज कुमार सिंह के इस कदम के बाद से ही भिंड के रहने वालों में उनके काम की तारीफें होने लगी थीं, लेकिन उसके कुछ ही दिन बाद उनका ट्रांसफर भोपाल होने के बाद कई तरह की अटकलें भी लगने लगी थीं. आपको बता दें कि भिंड में पदस्थ एसपी मनोज कुमार सिंह के स्थान पर शैलेंद्र सिंह चौहान को भिंड जिले की कमान सौंपी गई है. सवाल यह है कि भिंड एसपी मनोज सिंह ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन से हुए गांजा तस्करी केस की जांच कर रहे थे तो फिर एसपी पद से हटा कर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भेजने के पीछे आखिर वजह क्या है? 

Advertisement
Advertisement