मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ धरने पर बैठे दिग्विजय सिंह कांग्रेस नेता कमलनाथ से ही भिड़ गए. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कमलनाथ कह रहे हैं कि दिग्विजय को शिवराज से मुलाकात की बात उन्हें बतानी चाहिए थी. इसके जवाब में दिग्विजय कहते हैं कि आपको बताने की जरूरत नहीं थी. क्या मुख्यमंत्री से समय लेने के लिए भी आपके थ्रू जाना पड़ेगा?
दोनों के बीच क्या बातचीत हुई?
कमलनाथ: 4 दिन पहले ही मिले थे, उसके बाद मैं छिंदवाड़ा चला गया था, तब आपने कुछ बताया ही नहीं?
दिग्विजय: आपको बताने की जरूरत नहीं थी. बात यह है कि हम डेढ़ महीने से मिलने का समय मांग रहे हैं. अब मुख्यमंत्री से मिलने के लिए आपके थ्रू समय मांगे?
कमलनाथ और शिवराज की हुई थी मुलाकात
बता दें कि मुलाकात का समय न मिलने पर 21 जनवरी को दिग्विजय ने डूब प्रभावित किसानों के साथ सीएम हाउस के सामने धरना दिया था. वे उन किसानों को अपने साथ लेकर आए थे, जिनकी जमीन डूब क्षेत्र में आ गई है. शिवराज ने उनसे मुलाकात नहीं की थी. इस दिन ही शिवराज ने स्टेट हैंगर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की थी. दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक मुलाकात चली थी. इस पर बाद में कमलनाथ का भी बयान सामने आया था. उन्होंने कहा था कि सीएम शिवराज से उनकी मुलाकात महज एक सौजन्य भेंट थी. दिग्विजय सिंह कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.