मध्य प्रदेश के भोपाल-इंदौर रोड पर सोमवार को बड़ा हादसा हुआ. सीहोर के एक गांव के पास तेज रफ्तार कार का एक्सीडेंट हो गया. कार पलटकर पास के एक नहर में गिर गई. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक लापता हो गया. लापता शख्स को ढूंढने की कोशिश की जा रही है.
Madhya Pradesh: 4 dead , one missing after the car they were travelling in met with an accident near a village in Sehore on Bhopal-Indore road, today. pic.twitter.com/FHd3cH8xwj
— ANI (@ANI) September 9, 2019
यह हादसा ऐसे समय हुआ है जब राज्य के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई हिस्सों में हुई जोरदार बारिश के कारण जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बारिश के कारण निचली बस्तियों में पानी भर गया है, और आवागमन प्रभावित हुआ है.
राज्य में बीते 36 घंटों से कहीं रुक-रुक कर तो कहीं तेज बारिश हो रही है. रविवार रात तक बारिश का दौर जारी रहा. बारिश के कारण राजधानी की भी कई निचली बस्तियों में पानी भर गया. राज्य के जनसम्पर्क मंत्री पी़ सी़ शर्मा ने भोपाल में लगातार जारी भारी वर्षा के बीच प्रभावित गरीब बस्तियों का दौरा किया.
शर्मा ने जिला कलेक्टर तरुण पिथोड़े को निर्देश दिया कि जल-भराव से प्रभावित परिवारों को राशन और राहत सामग्री तुरंत उपलब्ध कराई जाए. निचले क्षेत्र में बसे झुग्गीवासियों को मल्टी बिल्डिंग्स में शिफ्ट किया जाए. प्रभावित परिवारों का सर्वे कर उन्हें तत्काल राहत प्रदान किया जाए.
मंत्री शर्मा ने पंचशील नगर, नया बसेरा, राजीव नगर तथा अन्य गरीब बस्तियों का दौरा किया. उन्होंने प्रभावित परिवारों से बातचीत की और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया.
जनसम्पर्क मंत्री शर्मा ने कलेक्टर और नगर निगम अमले को निर्देश दिया कि "लगातार बारिश को ध्यान में रखते हुए कंट्रोल-रूम को 24 घंटे चालू रखें. जल-भराव वाले क्षेत्रों पर कड़ी नजर रखें. बाढ़ नियंत्रण दस्ता इन क्षेत्रों में मुस्तैदी से तैनात रहे."