मध्य प्रदेश के भोपाल स्थित कोलार इलाके में लापता हुए बच्चे का शव बरामद कर लिया गया. बच्चे का शव जला हुआ है. शव पड़ोस में रहने वाली एक महिला के घर से ही बरामद किया गया है. शव बरामद होते ही गांव के लोगों ने आरोपियों पर धावा बोल दिया.
आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. बच्चे के हाथ-पांव बांधे गए थे. बच्चों को घर में जलाया गया या जलाकर घर में लाया गया इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है. ग्रामीणों ने महिला के साथ मारपीट भी की है. वहीं महिला को हिरासत में ले लिया गया है.इलाके में भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गई है.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार को इस मामले में पर घेरते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने कहा कि जब से कमलनाथ सरकार ने कार्यभार संभाला है, अपराधी गिरोह बनाकर बच्चों का अपहरण कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कहा है कि पिछले 6 महीने में प्रदेश में बच्चों के खिलाफ जितने भी अपराध हुए, उनमें 4% मामलों का ही निराकरण हुआ है. सरकार सो रही है, यह इसका प्रमाण है.
बेटियों के साथ दुराचार और मासूम बच्चों की हत्या के विरोध में कल धरना देंगे और सदन में भी पूरी ताकत के साथ ऐसे मामलों को उठायेंगे : श्री @ChouhanShivraj pic.twitter.com/v61v93gnUb
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) July 16, 2019
वहीं उन्होंने कहा कि बेटियों के साथ दुराचार और मासूम बच्चों की हत्या के विरोध में कल धरना देंगे और सदन में भी पूरी ताकत के साथ ऐसे मामलों को उठायेंगे.