scorecardresearch
 

MP: बिना शादी किए युवती को पत्नी की तरह रखकर किया रेप, पटना से गिरफ्तार

पटना ले जाकर युवती से रेप के आरोप में युवक को भोपाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवती का आरोप है कि युवक उसे शादी का भरोसा देकर पटना ले गया था.

Advertisement
X
युवती से रेप करने वाला युवक गिरफ्तार (Photo- Aajtak)
युवती से रेप करने वाला युवक गिरफ्तार (Photo- Aajtak)

Advertisement

  • भोपाल से पटना ले जाकर युवती से दुष्कर्म
  • पुलिस ने नाबालिग युवती को किया बरामद

मध्य प्रदेश के भोपाल की एक युवती को बहला फुसलाकर पटना ले जाने और वहां उसके साथ दुष्कर्म करने वाले एक युवक को भोपाल पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, कुछ हफ्ते पहले भोपाल के शाहपुरा इलाके में रहने वाले एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग बेटी बिना बताए घर से कहीं चली गई है.

धारा 363 के तहत मामला दर्ज, युवती बरामद

पिता की शिकायत पर शाहपुरा थाने में धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लड़की की खोजबीन शुरू की गई. पुलिस को खोजबीन के दौरान सूत्रों से पता चला कि लड़की की लोकेशन बिहार की राजधानी पटना है. इसके बाद भोपाल पुलिस की एक टीम पटना के लिए रवाना हुई. पटना में पुलिस ने प्रियांशु राज नाम के एक युवक के घर से पुलिस ने नाबालिग युवती को बरामद कर लिया.

Advertisement

ये भी पढ़ें- फांसी से पहले निर्भया के दोषियों के 3 बड़े कानूनी पैंतरे, 3 मार्च को होनी है फांसी

नाबालिग युवती ने बताया कि आरोपी युवक प्रियांशु राज उसे शादी का भरोसा देकर पटना लाया था, लेकिन उसने शादी तो नहीं की लेकिन युवती को पत्नी बनाकर साथ में रखा और उसके साथ लगातार दुष्कर्म को अंजाम दिया. युवती के बयान के आधार पर पुलिस ने 30 साल के प्रियांशु राज को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में दर्ज एफआईआर में नई धाराएं भी जोड़ी गई हैं.

पुलिस के मुताबिक, नाबालिग लड़की के बयान के आधार पर धारा 366, 376 (2), 506 और POCSO एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया, जिससे पुलिस ने पटना से गिरफ्तार कर युवक को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Advertisement
Advertisement