scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: लगातार जारी रही बारिश तो टूट जाएगा 13 साल का रिकॉर्ड

मध्य प्रदेश में अगर लगातार भारी बारिश जारी रही तो यह पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में साल 2006 में 30 सितंबर तक 1686 मिलीमीटर बारिश हुई थी.

Advertisement
X
इस साल 11 सितंबर तक 1570 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है
इस साल 11 सितंबर तक 1570 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है

Advertisement

  • इस साल 11 सितंबर तक 1570 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है
  • साल 2006 में 30 सितंबर तक 1686 मिलीमीटर बारिश हुई थी

मध्य प्रदेश में अगर लगातार भारी बारिश जारी रही तो यह पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक भोपाल में साल 2006 में 30 सितंबर तक 1686 मिलीमीटर बारिश हुई थी. वहीं इस साल 11 सितंबर तक 1570 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. जिस तरह से मॉनसून एक्टिव है उसको देखते हुए माना जा रहा है कि अभी बारिश जारी रहेगी और 2006 का रिकॉर्ड टूट सकता है.  

मंगलवार को भोपाल में 47.7 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई जो सामान्य से करीब 40 मिलीमीटर ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक 11 सितंबर को सामान्य तौर पर 6 मिलीमीटर तक बारिश ही होती है. वहीं 1 जून 2019 से लेकर 11 सितंबर 2019 तक भोपाल में 1560.6 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 78 फीसदी ज्यादा है. मौसम विभाग के मुताबिक 1 जून से 11 सितंबर तक आमतौर पर भोपाल में 878.1 मिलीमीटर बारिश होती है.

Advertisement

26 फीसदी ज्यादा बारिश

मध्य प्रदेश में 1 जून 2019 से लेकर 11 सितंबर 2019 तक 1076.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 26 फीसदी ज्यादा है. आमतौर पर इस समयकाल में 854.8 मिलीमीटर बारिश होती है. वहीं पूर्वी मध्यप्रदेश में अब तक 1043.2 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 9 फीसदी ज्यादा है. वहीं पश्चिमी मध्यप्रदेश में 1101.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है जो सामान्य से 41 फीसदी ज्यादा है.

Advertisement
Advertisement