scorecardresearch
 

पति की मौत, अब रेलवे स्टेशन पर नाइट शिफ्ट कर पेट पालती है ये महिला कुली

लक्ष्मी की शादी भोपाल रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुली राकेश से हुई थी. पति की मौत के बाद लक्ष्मी को रेलवे अधिकारियों ने नियमानुसार कुली की नौकरी दी. जहां लक्ष्मी की पहचान बना बिल्ला नंबर 13. इसी बिल्ला नंबर 13 को पहनकर लक्ष्मी भोपाल रेलवे स्टेशन पर रोजाना नाइट शिफ्ट करती है.

Advertisement
X
भोपाल की महिला कुली लक्ष्मी (फोटो-रवीश पाल सिंह )
भोपाल की महिला कुली लक्ष्मी (फोटो-रवीश पाल सिंह )

Advertisement

  • पति की मौत हो जाने के बाद मिली कुली की नौकरी
  • लक्ष्मी भोपाल स्टेशन पर करती है रोजाना नाइट शिफ्ट

हौसलों की कई कहानियां आपने देखी और सुनी होगी लेकिन भोपाल की रहने वाली लक्ष्मी की कहानी संघर्ष की ऐसी दास्तां है, जिसे देखकर हर कोई उनके हौसले की दाद दे रहा है. हम बात कर रहे हैं भोपाल की पहली महिला कुली लक्ष्मी की जिसने अपने परिवार का पेट पालने और बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए दूसरों का बोझ उठाने वाले कुली का पेशा चुना, जिसपर आमतौर पर पुरुषों का वर्चस्व रहता है.

दरअसल, लक्ष्मी की शादी भोपाल रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुली राकेश से हुई थी. पति की मौत के बाद लक्ष्मी को रेलवे अधिकारियों ने नियमानुसार कुली की नौकरी दी. जहां लक्ष्मी की पहचान बना बिल्ला नंबर 13. इसी बिल्ला नंबर 13 को पहनकर लक्ष्मी भोपाल रेलवे स्टेशन पर रोजाना नाइट शिफ्ट करती है.

Advertisement

कुली का काम करने से होने वाली कमाई से लक्ष्मी अपने घर का खर्चा भी चलाती है और बच्चों की शिक्षा से लेकर उनकी परवरिश भी करती है. हालांकि लक्ष्मी को इस बात का मलाल है कि उसकी कमाई इतनी नहीं है कि वो अपने बच्चे को अच्छी शिक्षा दिला सके. हालांकि उसका कहना है कि सरकारी स्कूल में भी अच्छी शिक्षा आजकल मिलने लगी है तो उसको इस बात का भरोसा है कि उसके बच्चे का भविष्य उज्जवल होगा.

आपको बता दें कि लक्ष्मी रोजाना नाइट शिफ्ट में ही काम करती है और दिन में घर के जरूरी काम पूरे करती है. लक्ष्मी करीब 6 घंटे काम करती है. अमूमन लक्ष्मी शाम 6 बजे से अपनी ड्यूटी की शुरुआत करती है लेकिन कभी-कभी देर रात तक ड्यूटी करनी पड़ती है क्योंकि रात को आने वाली राजधानी और प्रीमियम ट्रेनों के यात्रियों से ठीक-ठाक कमाई हो जाती है.

रोजाना होती है इतनी कमाई

लक्ष्मी के मुताबिक बीमार होने पर भी वो काम करने आती है लेकिन इस बात का ध्यान रखती है कि ज्यादा काम न करके वो जल्दी घर चली जाए ताकि तबीयत पर ज्यादा असर न पड़े क्योंकि रोज रुपये कमाने के लिए जरूरी है कि सेहत साथ दे. लक्ष्मी के मुताबिक अमूमन वो 300-400 रुपये तक सामान्य तौर पर रोज कमा लेती है लेकिन कई बार ऐसा होता है जब उसकी कमाई बमुश्किल ही 100-200 रुपये तक हो पाती हो.

Advertisement

वहीं महिला को कुली का काम करते देख लोग प्रभावित तो होते हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि हर कोई लक्ष्मी से सामान ही उठवाता हो. लक्ष्मी ने बताया कि कई बार लोग उसकी ऐसे ही मदद करने की कोशिश करते हैं लेकिन वो उनको मना कर देती है. हालांकि कई बार लोग उसको सामान उठवाने के साथ-साथ बतौर इनाम ज्यादा रुपये दे देते हैं, जिससे लक्ष्मी को मदद मिल जाती है.

Advertisement
Advertisement