मध्य प्रदेश में जब से विधानसभा चुनाव हुए हैं तभी से राजनीतिक उठापटक मची हुई है. पहले कमलनाथ सरकार पर संकट मंडराया, फिर हाल ही में राज्य सभा चुनाव के लिए उठापटक देखने को मिली. अब सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक रहे नेता खाना खा रहे हैं और कांग्रेस बीजेपी पर तंज कस रही है.
दरअसल, कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे प्रभुराम चौधरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के नेता हैं. जब सिंधिया ने पाला बदला तो प्रभुराम चौधरी भी भारतीय जनता पार्टी में आ गए. हाल में उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वो भाजपा नेताओं के साथ खाना खा रहे हैं.
भाजपा में यह कैसा सम्मान..?
अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले पूर्व मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी को भाजपा के संगठन मंत्री श्री आशुतोष तिवारी के साथ जब खाना परोसा गया तो प्रभुराम चौधरी के लिये डिस्पोजेबल का उपयोग कर अपमानित किया गया..! pic.twitter.com/h3CUej5HSV
— MP Youth Congress (@IYCMadhya) June 24, 2020Advertisement
इस वायरल फोटो में दिख रहा है कि प्रभुराम चौधरी डिस्पोज़ल प्लेट में खाना खा रहे हैं, जबकि बीजेपी के नेता आशुतोष तिवारी स्टील की प्लेट में खाना खा रहे हैं. बस इसी मुद्दे पर विवाद हो गया.
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी इस मसले पर सवाल खड़े किए और तस्वीर ट्वीट की. MP यूथ कांग्रेस की ओर से ट्वीट कर लिखा गया, ‘भाजपा में यह कैसा सम्मान..? अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाले पूर्व मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी को भाजपा के संगठन मंत्री श्री आशुतोष तिवारी के साथ जब खाना परोसा गया तो प्रभुराम चौधरी के लिये डिस्पोजेबल का उपयोग कर अपमानित किया गया..!’
13 महीने के बाद सिंधिया पहुंचे संसद, उपचुनाव से पहले मोदी सरकार में बनेंगे मंत्री!
सिर्फ यूथ कांग्रेस ही नहीं बल्कि ट्विटर पर कई यूजर्स इस तस्वीर को वायरल कर रहे हैं और इस तरह सवाल खड़े कर रहे हैं. हालांकि, भारतीय जनता पार्टी की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं दिया गया है.
लेकिन राज्य में होने वाले उपचुनाव से पहले कांग्रेस को भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसने का अवसर जरूर मिल गया है.