मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. लेकिन पार्टी के स्टार प्रचारकों में साध्वी प्रज्ञा का नाम नहीं हैं. झाबुआ विधानसभा उपचुनाव में साध्वी प्रज्ञा प्रत्याशी के लिए प्रचार नहीं करेंगी.
बता दें लोकसभा चुनाव के दौरान भोपाल सीट पर वोटिंग के बाद अन्य संसदीय सीटों पर साध्वी प्रज्ञा ने बीजेपी प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार किया था. लेकिन इस बार उन्हें प्रचार में जगह नहीं मिली है.
भाजपा के स्टार प्रचारकों की लिस्ट में जेपी नड्डा, राकेश सिंह, शिवराज सिंह चौहान, नरेंद्र सिंह तोमर, थावर चंद गहलोत, सुमित्रा महाजन और कैलाश विजयवर्गीय से बड़े नाम शामिल हैं.
बता दें कि भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने रविवार को विभिन्न राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. भाजपा ने 13 राज्यों के लिए कुल 32 उम्मीदवारों की घोषणा की. ये नाम असम, बिहार, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, केरल, मध्यप्रदेश, मेघालय, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, सिक्किम, तेलंगाना और उत्तरप्रदेश राज्यों के लिए घोषित किए गए.
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने इन नामों की घोषणा की. इस सूची में असम से चार, केरल से पांच, उत्तरप्रदेश से 10 उम्मीदवार और बिहार, छत्तीसगढ़, मेघालय, मध्यप्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना से एक-एक उम्मीदवार के नामों की घोषणा की गई.