मध्य प्रदेश में भले ही अभी विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ हो, लेकिन हर राजनीतिक पार्टियां चुनावी मोड में नजर आ रही हैं. इसी के तहत सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने पार्टी के लिए फंड जुटाने के अभियान का आगाज कर दिया है. पार्टी के लिए फंड जुटाने की खातिर बीजेपी ने मंत्री, विधायकों से लेकर सांसदों तक को मैदान में उतारा है.
इस अभियान की शुरुआत रविवार से हुई. इस अभियान को सार्थक बनाने के लिए बीजेपी सांसद आलोक संजर भी मैदान में उतरे और दुकानदारों से चंदा मांगते नजर आए. वह भोपाल के एमपी नगर ज़ोन 2 में दुकानदारों के पास पहुंचे और उनसे चंदा लिया. चंदे के लिए उन्हें पर्ची भी दी गई है . सांसद आलोक संजर ने इस दौरान बताया कि पार्टी ने चंदे के लिए 500, 1000 और 2000 रुपये की पर्ची यानि कूपन दिए हैं.मध्यप्रदेश सरकार के इस अभियान को बीजेपी ने ''अर्थ संग्रह'' नाम दिया है. इस अभियान के जरिए बीजेपी के सभी बड़े नेता अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों तक जाएंगे और लोगों से चंदा मांगेंगे. विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 230 विधानसभाओं से करीब 46 करोड़ रुपये चंदा जुटाने का लक्ष्य रखा है.
बीजेपी ने विधानसभा चुनाव के लिए चंदा मांगने के लिए जिन नेताओं की सूची बनाई है उसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत केंद्रीय मंत्री, सांसद, मध्यप्रदेश सरकार के मंत्रियों और विधायकों के नाम शामिल है. इन्हें हर विधानसभा से करीब 20-20 लाख रुपये का चंदा जुटाने का लक्ष्य दिया गया है.