scorecardresearch
 

एमपी के मंत्री बाबू लाल बोले, बीजेपी नेताओं के हैं खनन माफियाओं से रिश्ते

मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री बाबू लाल गौर ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खनन माफियाओं से रिश्ते होने का खुलासा कर सनसनी फैला दी है.

Advertisement
X
बाबूलाल गौर
बाबूलाल गौर

मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री बाबू लाल गौर ने अपनी ही पार्टी के नेताओं के खनन माफियाओं से रिश्ते होने का खुलासा कर सनसनी फैला दी है.

Advertisement

गौर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान माना कि भिंड, मुरैना और शिवपुरी में रेत, पत्थर आदि के खनन के अवैध कारोबार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता भी लगे हैं. उन्होंने कहा कि मुरैना में अवैध खनन चल रहा है, जब इस कारोबार में लगे लोगों को पकड़ा जाता है तो नेताओं के फोन आने लगते हैं, इनमें बीजेपी के नेता भी शामिल हैं.

नेताओं का अवैध खनन कारोबारियों को संरक्षण होने के बावजूद गौर ने कहा है कि उन्होंने इस कारोबार के खिलाफ सख्त कदम उठाने का निर्णय ले लिया है. यही कारण है कि इस इलाके में सुरक्षा बलों की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं. गौर ने कहा कि चंबल इलाके में जब भी पुलिस अवैध खनन कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करती है तो उस पर बाहुबलियों द्वारा हमले करा दिए जाते हैं.

Advertisement

पुलिस इसके चलते डरती है और पुलिस जवान कार्रवाई करने की बजाय इलाके से तबादला तक कराने की बात कहते हैं. गौरतलब है कि खनन माफिया ने बीते वर्ष भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी नरेंद्र कुमार की मुरैना में ट्रैक्‍टर से कुचलकर हत्या कर दी थी. यहां पुलिस चाह कर भी खनन माफियाओं को रोक नहीं पा रही है.

अब तो राज्य के गृहमंत्री तक ने मान लिया है कि बाहुबलियों के आगे पुलिस भी लाचार हो चली है. खनन कारोबार में सत्ता पक्ष के नेताओं का संरक्षण होने की बात कहकर गृहमंत्री ने विरोध दल कांग्रेस को सरकार पर हमले का एक अच्छा मौका दे दिया है.

Advertisement
Advertisement