मध्य प्रदेश के हरदा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया है. पुलिस ने सुदीप पटेल को कांग्रेस नेता सुखराम बामने को धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया. उसे गुरुवार कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Madhya Pradesh: BJP Harda MLA Kamal Patel's son Sudeep(in file pic) arrested by Police on charges of threatening Congress leader Sukhram Bamne in April this year. He will be produced in court today pic.twitter.com/3Og9Dz4lFN
— ANI (@ANI) June 20, 2019
सुदीप ने इस साल अप्रैल में सुखराम बामने को अपशब्द कहते हुए धमकाया था जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया था. कांग्रेस नेता सुखराम बामने ने एफआईआर दर्ज कराई थी कि फेसबुक पर पोस्ट डालने को लेकर सुदीप पटेल ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. जिस पर पुलिस ने सुदीप पर केस दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस कई दिनों से सुदीप की तलाश में जुटी हुई थी. इस दौरान पुलिस ने आरोपी सुदीप की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था.
क्या है मामला
कांग्रेस नेता सुखराम बामने ने फेसबुक अकाउंट पर हरदा से बीजेपी विधायक कमल पटेल की पत्नी का नाम मध्य प्रदेश सरकार की कर्जमाफी की लिस्ट में शामिल होने की पोस्ट शेयर की थी जिस पर कमल पटेल के बेटे सुदीप भड़क गए और उनकी सुखराम बामने से फेसबुक पर तीखी बहस हुई थी.
इसके बाद सुदीप ने सुखराम बामने को फोन पर जिंदा जलाकर मारने की धमकी दी. सुदीप ने इस दौरान सुखराम बामने और उनके परिवार के अन्य सदस्यों के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया. सुखराम बामने ने इस बातचीत को रिकॉर्ड लिया था. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस नेताओं के साथ थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया था.