मध्य प्रदेश विधानसभा से हाल ही में सदस्यता गंवा चुके बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी की सदस्यता बहाल होगी या नहीं ये बड़ा सवाल अब तक बना हुआ है. इस बीच बीजेपी ने राज्यपाल से मुलाकात के लिए वक्त मांगा था.
मध्य प्रदेश बीजेपी के मुताबिक राज्यपाल लालजी टंडन ने बीजेपी नेताओं को बुधवार दोपहर 12 बजे का वक़्त दिया है. बुधवार को बीजेपी नेता राज्यपाल लालजी टंडन से मिलकर प्रह्लाद लोधी को हाई कोर्ट से राहत मिलने के बाद उनकी सदस्यता बहाली की मांग करेंगे.
हाल ही में प्रह्लाद लोधी को राहत देते हुए हाई कोर्ट ने विशेष अदालत से मिली दो साल की सज़ा पर सात जनवरी तक के लिए रोक लगा दी है. बीजेपी का कहना है कि जिस सज़ा की वजह से विधायक प्रह्लाद लोधी की सदस्यता रद्द की गई है, जब उस सज़ा पर ही रोक लग गई है तो फिर ऐसे में विधानसभा की सदस्यता रद्द करने का फैसला भी मान्य नहीं होगा.
बीजेपी के मुताबिक सज़ा का आदेश आते ही जिस तेजी से स्पीकर ने प्रह्लाद लोधी की सदस्यता को रद्द किया था उन्हें अब उतनी ही तेज़ी उनकी सदस्यता बहाल करने में भी दिखानी चाहिए.
इस मामले में सुनाई थी 2 साल की सजा
बता दें कि तहसीलदार के साथ मारपीट और बलवे के एक पुराने मामले में भोपाल की विशेष अदालत ने पवई से बीजेपी विधायक प्रह्लाद लोधी को दोषी मानते हुए दो साल की सज़ा सुनाई थी.
कोर्ट का फैसला आने के बाद विधानसभा स्पीकर एनपी प्रजापति ने प्रह्लाद लोधी की सदस्यता रद्द कर इसकी जानकारी चुनाव आयोग को भेज दी थी. हालांकि 7 नवंबर को हाइकोर्ट ने लोधी की सज़ा पर दो महीने की रोक लगा दी है.