scorecardresearch
 

एमपी में नाव पलटी, 12 शव बरामद

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रविवार की रात वैवाहिक रस्म अदा करने जा रहे लोगों से भरी नाव सिंध नदी में पलट गई. इस हादसे में मारे गए 12 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो से तीन लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.

Advertisement
X

मध्य प्रदेश के दतिया जिले में रविवार की रात वैवाहिक रस्म अदा करने जा रहे लोगों से भरी नाव सिंध नदी में पलट गई. इस हादसे में मारे गए 12 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि दो से तीन लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.

Advertisement

दतिया के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने सोमवार को बताया कि दतिया खैरोना तथा और ग्वालियर के तिलौटा को सिंध नदी जोड़ती है. रविवार की रात को खैरोना गांव का एक परिवार वैवाहिक रस्म के लिए नाव से सिंध नदी पार कर तिलौटा जा रहा था, तभी नाव का संतुलन बिगड़ा और वह डूब गई.

भदौरिया के मुताबिक हादसे के समय नाव पर 26 से 28 लोगों के सवार होने बात कही जा रही है. पुलिस और गोताखोर राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं. सोमवार की शाम तक 12 शव निकाले जा चुके हैं. मरने वालों में आठ बच्चे हैं. नाव में सवार कई लोग तैर कर निकल आए, वहीं दो से तीन लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि नाव में 25 से ज्यादा लोग सिंध नदी के खैरों घाट से नाव से सवार हुए थे और कुछ दूरी पर जाते ही नाव पलट गई. आशंका है कि नाव में छेद था, जिससे पानी भरता गया और लोग चाहकर भी नदी के किनारे नहीं आ पाए.

Advertisement
Advertisement