मध्यप्रदेश के देवास जिले में बोरवेल में गिरे चार वर्षीय मासूम बच्चे रोशन को सेना के जवानों ने 35 घंटे बाद रस्सी से खींच कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया. वह स्वस्थ है. जब बच्चा बोरवेल से बाहर निकला, उसके चेहरे पर मुस्कान थी. शायद यह पहला मौका है, जब बोरवेल में फंसे बच्चे को रस्सी से फंसाकर बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला गया हो. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, निर्मला सीतारमण ने ऑपरेशन खत्म होने के बाद सेना का आभार व्यक्त किया.
मैं देवास के जिला प्रशासन को बधाई देता हूँ कि उनके अथक प्रयासों की बदौलत बोरिंग में गिरे बेटे रोशन को सकुशल वापस निकाला गया। मैं आर्मी और गाँव के लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन में किए गए सहयोग के लिए आभार व्यक्त करता हूँ।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 11, 2018
रोशन करीब 30 फुट की गहराई में फंसा हुआ था, जबकि यह बोरवेल 150 फुट गहरा था. मौके पर मौजूद देवास जिले के कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि रोशन को रस्सी से फंसाकर बोरवेल से सुरक्षित बाहर निकाला गया, उसे सेना के जवानों ने खींचकर बाहर निकाला. उन्होंने बताया कि बच्चे को मौके पर तत्काल मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई. उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है. वहां देखेंगे कि उसे कोई चोट तो नहीं है.
उन्होंने कहा कि हालांकि इसमें रिस्क था उसे चोट आ सकती थी. लेकिन बोरवेल के समानांतर करीब 40 फुट गहरा गड्ढा खोदने के बाद जब बोरवेल में जाने के लिए सुरंग बनाई जा रही थी, तो वहां पर चट्टान आ गई, जिससे सुरंग बनाना असंभव हो गया था. इसमें काफी लंबा समय लग सकता था.
Meanwhile even as we are engaged in the rescue of students in Theni dist of TN #Kurangani #ForestFire, wish to record that @adgpi has rescued a child who had fallen 40feet down a bore well in Dewas, Madhya Pradesh. Operations were on since yesterday.@DefenceMinIndia @PIB_India
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) March 11, 2018
उनके अनुसार, इसको देखते हुए सेना के जवानों ने रस्सी के सहारे बच्चे को निकालने की सलाह दी और वह सफल हो गई. उन्होंने बताया कि देवास जिला मुख्यालय से करीब 110 किलोमीटर दूर खातेगांव थाना क्षेत्र के गांव उमरिया में चार साल का बच्चा रोशन पिता भीम सिंह रविवार दोपहर बारह बजे के आसपास खेलते-खेलते खेत में खुदे खुले बोरवेल में गिर गया था.