scorecardresearch
 

MP: वचन पत्र से राहुल-दिग्विजय की फोटो गायब, कांग्रेस नेता ने उठाए सवाल

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपना वचन पत्र जारी किया. इस वचन पत्र पर न राहुल गांधी की तस्वीर है और न ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की.

Advertisement
X
MP कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (फाइल फोटो-PTI)
MP कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस के वचन पत्र पर बवाल
  • राहुल गांधी की तस्वीर नदारद
  • दिग्विजय सिंह को भी जगह नहीं

मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने बुधवार को अपना वचन पत्र जारी किया. इस वचन पत्र पर न राहुल गांधी की तस्वीर है और न ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की. वचन पत्र के मेन पेज पर इंदिरा गांधी और सोनिया गांधी के साथ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की फोटो है.

Advertisement

वचन पत्र के मुख्य पेज पर राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह की तस्वीर ने होने से कांग्रेस के कई नेता नाराज हैं. कांग्रेस नेता माणक अग्रवाल ने कहा कि मध्य प्रदेश में हमने राहुल गांधी के नाम पर और दिग्विजय सिंह के फॉलोअर्स की आर्मी की बदौलत जीत दर्ज की थी, इसलिए इन लोगों की तस्वीर वचन पत्र पर होनी चाहिए.

कांग्रेस नेता माणक अग्रवाल ने दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी की फ़ोटो न होने को गलत बताया और कहा कि दिग्विजय सिंह का उपचुनाव में इस्तेमाल ना करके कांग्रेस का ही नुकसान होगा. उन्होंने कहा कि मैंने पार्टी में अपनी बात रख दी है और मुझे लगता है कि पार्टी मेरी बात को मानेगी. दिग्विजय सिंह की बकायदा सभा होनी चाहिए.
 

Aajtak लाइव टीवी देखने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement

वहीं, मध्य प्रदेश कांग्रेस ने दलील देते हुए कहा कि जो वचन पत्र 28 विधानसभा के लिए अलग-अलग तरह से जारी किए गए हैं, ये केवल मिनी वचन पत्र है. मुख्य वचन पत्र कुछ दिनों के बाद जारी किया जाएगा, जिसमें सभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की तस्वीर को स्थान दिया जाएगा.

गौरतलब है कि 2018 के विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने जो वचन पत्र जारी किया था, उसमें मेन पेज पर राहुल गांधी का फोटो था, लेकिन उपचुनाव के वचन पत्र में फोटो नहीं है. कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कमलनाथ सरकार, सवा साल का कार्यकाल, सभी जनता से खुशहाल, का स्लोगन दिया है.

 

Advertisement
Advertisement