मध्य प्रदेश का पूरा मंत्रिमंडल मंगलवार को भोपाल से उठकर इंदौर पहुंचा. यहां रेजिडेंसी कोठी पर सभी मंत्री मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के साथ एक बस में सवार होकर हनुवंतिया पहुंचे, जहां क्रूज पर कैबिनेट की बैठक हुई. क्रूज पर यह बैठक पर्यटन को बढ़ावा देने के मकसद से आयोजित की गई.
मध्य प्रदेश में मनाया जा रहा है पर्यटन वर्ष
हनुवंतिया रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने कहा, 'खेती के बाद मध्य प्रदेश में दूसरा रोजगार का जरिया पर्यटन है. इस साल पर्यटन वर्ष मना रहे हैं. यहां अपार संभावनाएं हैं. यहां हेरिटेज, वाइल्ड लाइफ टूरिज्म हमारे
पास हैं. हमारी जल संरचनाएं दुनिया की दूसरी जल संरचनाओं से बेहतर है उनमे पर्यटन का विकास किया जा सकता है, इसलिए पर्यटन के विकास में विशेष रूप से प्रयास करेंगे.'.
हनुवंतिया की ब्रांडिंग होगी: सीएम
शिवराज सिंह ने कहा, यह एशिया की सबसे बड़ी वाटर बॉडी है. इंदिरा सागर के रूप में हमारे दिमाग में यह विचार आया कि अगर इसे ठीक से विकसित करें तो यह दुनिया के सबसे अच्छे जलपोतों में से एक बन
सकता है. मध्य प्रदेश में 12 से 19 फरवरी तक जल महोत्सव मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमको विकास करना है और पर्यटन के लिए एक बैठक करना थी इसलिए यह बैठक आयोजित की गई है. बैठक के
साथ हनुवंतिया की ब्रांडिंग भी होगी..
मध्य प्रदेश को 6 राष्ट्रपति पुरस्कार मिले: पटवा
पर्यटन मंत्री सुरेन्द्र पटवा ने कहा, 'पर्यटन वर्ष को देखते हुए यह निर्णय लिया गया कि वहां जाकर पर्यटन के विकास पर निर्णय लिया जाए. मध्य प्रदेश पहला ऐसा राज्य है, जिसे 12 में से 6 पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा
दिए गए हैं. .