scorecardresearch
 

व्यापम घोटाले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, 245 नए आरोपियों के नाम शामिल

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाला मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक और चार्जशीट दाखिल कर दी है. PMT-2012 घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से दाखिल याचिका में 592 लोगों के नाम शामिल हैं.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम घोटाला मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने एक और चार्जशीट दाखिल कर दी है. PMT-2012 घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से दाखिल याचिका में 592 लोगों के नाम शामिल हैं.

इसमें जिन चार व्यापम अधिकारियों के नाम शामिल किए गए हैं, उनमें तत्कालीन व्यापम डायरेक्टर पंकज त्रिवेदी, तत्कालीन सीनियर सिस्टम एनैलिस्ट नितिन मोहिंद्रा, तत्कालीन डिप्टी सिस्टम एनैलिस्ट अजय कुमार सेन और तत्कालीन प्रोग्रामर सीके मिश्रा शामिल हैं. इस चार्जशीट में 245 आरोपियों के नाम पहली बार शामिल किए गए हैं.

सीबीआई की इस चार्जशीट में 22 बिचौलियों, 46 परीक्षा निरीक्षकों, दो मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों और दो बड़े रैकेटियर के नाम भी शामिल हैं. इसके अलावा भोपाल के चार प्राइवेट कॉलेजों के चेयरमैन के नाम भी शामिल किए गए हैं, जिसमें चिरायु मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन अजय गोयनका, पीपुल्स मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन एसएन विजयवागिया, मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया, एलएन मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन जेएन चौकसे शामिल हैं.

Advertisement

वहीं, सीबीआई मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पहले ही क्लीन चिट दे चुकी है. सीबीआई ने अपनी जांच में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के उन आरोपों को खारिज कर दिया था, जिसमें दिग्विजय ने आरोप लगाया था कि शिवराज सिंह चौहान को बचाने के लिए हार्ड डिस्क से छेड़छाड़ की गई है.

Advertisement
Advertisement