गृह मंत्रालय ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ की सुरक्षा में कोई कटौती नहीं की है. कमलनाथ को Z कैटेगरी की सुरक्षा मिली है. मंगलवार को आई एक रिपोर्ट के मुताबिक सीएम कमलनाथ समेत देश के कई वीआईपी की सुरक्षा में कटौती की गई थी, लेकिन ताजा अपडेट के मुताबिक उनकी Z कैटेगरी की सुरक्षा पूरे देशभर में जारी रहेगी.
गृह मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक सीएम कमलनाथ को पूरे देश में सीआईएसएफ द्वारा जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी जाती है. उनको ये सुरक्षा कवर आगे भी मिलता रहेगा. बता दें कि पिछले दो दिनों में गृह मंत्रालय ने देश की कई वीआईपी हस्तियों की सुरक्षा में कटौती की है. गृह मंत्रालय ने आरजेडी अध्यक्ष और चारा घोटाले के दोषी लालू यादव, पूर्व सांसद पप्पू यादव, बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रुड़ी की सुरक्षा घटा दी है.
Security cover provided to the following people, including Madhya Pradesh CM Kamal Nath and ISRO chairman K Sivan, has been revised by Ministry of Home Affairs. pic.twitter.com/rLMKdaAE93
— ANI (@ANI) July 24, 2019
इसके अलावा बीजेपी के पूर्व नेता कीर्ति आज़ाद , शत्रुघ्न सिन्हा, हिमाचल प्रदेश के नव-नियुक्त राज्यपाल कलराज मिश्रा, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के तीन नाती-पोतों, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एक बेटी और नाती के नामों को भी सुरक्षा मुहैया कराने वाली केंद्रीय सूची से हटा लिया गया है.
बीजेपी के राज्यसभा एमपी ओपी माथुर, कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम, आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार, भाजपा के पूर्व सांसद उदित राज, इटावा से बीजेपी सांसद राम शंकर कठेरिया के नाम भी केंद्रीय सुरक्षा देने वाली सूची से हटा दिए गए हैं.