scorecardresearch
 

मध्य प्रदेश: सीएम शिवराज ने गोविंदा बन फोड़ी मटकी

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दौरान पूरी तरह श्रीकृष्ण की भक्ति के रंग में रंगे नजर आए. कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान खुद भी भजनों में रम गए और देर तक भजन गाए.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)
शिवराज सिंह चौहान (फाइल फोटो)

Advertisement

जन्माष्टमी की धूम मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निवास पर भी देखने को मिली. जहां खुद सीएम ने मटकी फोड़ी और खूब भजन गाए. गुरुवार को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का भव्य आयोजन हुआ. जन्माष्टमी उत्सव में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहसरकार्यवाह भैय्याजी जोशी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी पहुंचे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दौरान पूरी तरह श्रीकृष्ण की भक्ति के रंग में रंगे नजर आए. कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान खुद भी भजनों में रम गए और देर तक भजन गाए.

बता दें कि शिवराज ने सभी धर्मों के त्यौहारों को मुख्यमंत्री निवास में आयोजित करने की परंपरा शुरू की थी और इसी कड़ी में गुरुवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया गया. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे. कार्यक्रम के अंत में श्रीकृष्ण के जन्म के समय उस वक्त सब हैरान रह गए जब सीएम शिवराज ने लोगों के कंधों पर गोविंदा की तरह चढ़कर मटकी फोड़ी.

Advertisement
Advertisement