एमपी के पन्ना में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे शिवराज सिंह खुद मुसीबत में फंस गए. इसकी वजह बाढ नहीं बल्कि एक तस्वीर है, जिसने सीएम शिवराज की खूब किरकिरी करा दी है. तस्वीर में सीएम एक पुलिसवाले की गोद में बैठकर नाला पार करते दिख रहे हैं.
दरअसल, मध्य प्रदेश के सतना, रीवा और पन्ना में भयानक बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलने के लिए सीएम शिवराज विंध्य के दौरे पर थे. शनिवार को उन्होंने सतना में बाढ़ प्रभावित लोगों से मुलाकात की. रविवार को पहले रीवा तो बाद में सीएम पन्ना के लिए रवाना हो गए, लेकिन पन्ना में सीएम की एक तस्वीर ने उनके इस दौरे को विवादास्पद बना दिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर
पन्ना में एक बरसाती नाले में उफान की वजह से शिवराज को नाला पार करने में पुलिसवालों की मदद लेनी पड़ी और पुलिसवालों की गोद में बैठकर शिवराज सिंह ने नाला पार किया. मध्य प्रदेश के सीएम की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.