मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने बयान को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार सीएम शिवराज ने उन मुख्यमंत्रियों पर तंज कसा है जो शरीर से मोटे हैं. कटनी में आयोजित एक कार्यक्रम में शिवराज ने भाषण के दौरान ये बातें कहीं.
शिवराज बोले- पिचक गए हैं गाल
दरअसल रविवार को सीएम शिवराज कटनी के अंत्योदय मेले में गए थे. इस दौरान वो अपने 11 साल के कार्यकाल का हिसाब दे रहे थे. उसी दौरान शिवराज ने मंच पर से लोगों से कहा कि वो 11 सालों से लगातार राज्य के लोगों के लिए काम कर रहे हैं. दिन रात घूमने के कारण सीएम बनने के बाद उनके गाल और चेहरा पिचक गया है. इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में उनसे पहले जो मुख्यमंत्री हुए हैं उनके गाल ‘लाल-गुलाबी’ हो जाते थे और मोटे हो जाते थे.
शिवराज का इशारा किस तरफ?
अपने भाषण के दौरान शिवराज ने कहा कि आप लोगों ने कैसे कैसे मुख्यमंत्री देखे होंगे, जिनके गाल लाल हो जाते थे, मोटे हो जाते थे, मगर खुद वो एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिनके गाल और चेहरा पिचक गया है. अब सवाल उठता है कि शिवराज का इशारा किस ओर था. क्योंकि उनकी अपनी ही पार्टी के कई मुख्यमंत्री हैं जो शारीरिक रूप से मोटे हैं. हालांकि शिवराज ने अपने भाषण के दौरान किसी का नाम नहीं लिया लेकिन लोगों ने सीएम के इस बयान पर खूब ठहाके लगाए. वहीं कुछ लोगों ने शिवराज के बयान को पड़ोसी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से जोड़ दिया.