मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ पर बीजेपी विधायकों को लालच देने और खरीद-फरोख्त की कोशिश का आरोप लगाया है. बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि कांग्रेस सूबे में गंदी राजनीति कर रही है.
आरोप लगाते हुए शिवराज सिंह ने कहा, ''कमलनाथ आज भी भाजपा के विधायकों को फोन कर रहे हैं. अगर जोड़-तोड़ और खरीद फरोख्त की राजनीति की है तो कमलनाथ ने की है. मध्य प्रदेश की राजनीति में गंदगी लेकर आए हैं तो कमलनाथ लेकर आए हैं.''
उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस, कमलनाथ जी, दिग्विजय सिंह भाजपा पर आरोप लगाते हैं कि हम जोड़-तोड़ करते हैं... वो (कमलनाथ) जब हमारे विधायकों को डराकर, धमकाकर, लोभ-लालच देते हैं तो वो 'मैनेजमेंट' और कोई अपने मन से भाजपा में आ जाए तो वो गद्दारी है?''
बता दें कि मध्य प्रदेश में 3 नवंबर को उपचुनाव हुए थे जिसके नतीजे 10 नवंबर को आने हैं. इससे पहले ही सियासी आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है.मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर भी यही आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को एहसास हो गया है कि वह हार रही है तो भाजपा ने विधायकों की खरीद फरोख्त शुरू कर दी है.