मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर अलग ही अंदाज में नजर आए. सीएम हाउस में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भजन पर शिवराज अपनी पत्नी साधना के साथ जमकर थिरके.
पत्नी ने खीचें शिवराज के गाल
शनिवार को जब सीएम हाउस में चल रहे धार्मिक कार्यक्रम के दौरान भजन शुरु हुए तो शिवराज सिंह चौहान खुद को रोक नहीं पाए और थिरकने लगे. इसके बाद उन्होंने साथ खड़ी पत्नी को भी थिरकने के लिए कहा. इस दौरान 'मेरे बांके बिहारी लाल, तू इतना न करियो न करियो श्रृंगार.....नजर तोहे लग जाएगी' भजन पर थिरकते हुए साधना सिंह ने पति शिवराज के गाल खींचें.
दरअसल संत देव प्रभाकर शास्त्री दद्दाजी भक्त मंडल मुख्यमंत्री निवास में पार्थिव शिवलिंग निर्माण करा रहे हैं. इस महोत्सव में करीब सवा करोड़ शिवलिंग बनाए जा रहे हैं. इसी कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज पत्नी संग थिरके.