मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल में हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को मिली जीत के बाद आजतक से खास बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस ने विकास के काम को ठप कर दिया था. मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार के मंडी में बदला दिया. चुनाव के दौरान ये लोग कहते रहे गद्दार-गद्दार-गद्दार... लेकिन जनता ने जवाब दे दिया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि मध्य प्रदेश ही नहीं बिहार, उत्तर प्रदेश में भी एनडीए ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेहतरीन प्रदर्शन किया.
मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव में पूरी ताकत लगाने के सवाल पर शिवराज सिंह ने कहा कि हम हर चुनाव मजबूती और गंभीरता से लड़ते हैं. उपचुनाव हो या कोई भी चुनाव हो. हम मुद्दों पर चुनाव लड़ते हैं और इस बार भी मुद्दोंं पर ही लड़े. कांग्रेस ने मुझ पर और मेरे सहयोगियों पर ऐसे-ऐसे उपमा का इस्तेमाल किया, जो मर्यादित नहीं था.
कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया के कद को लेकर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाई और हमें बड़ी जीत मिली. वो हमारे के लिए महत्वपूर्ण हैं और मैं आश्वस्त हूं कि उनकी जिम्मेदारी और बढ़ेगी. ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्या जिम्मेदारी मिलेगी, ये संगठन तय करेगा.
देखें: आजतक LIVE TV
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में पिछले दिनों कुल 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था, जिनमें से 19 पर बीजेपी ने जीत हासिल की. इसी के साथ अब एमपी में बीजेपी की सरकार मजबूत हो गई है.
'मध्य प्रदेश को अब आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य'
सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हमें अब आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनाना है. इसका रोडमैप तैयार कर लिया गया है. जब मैं सीएम बना था तो कोरोना दस्तक दे चुका था. इसको लेकर पिछले सरकार की कोई तैयारी नहीं थी. राज्य में टैक्स का पैसा नहीं आ रहा था. इसके बाद हम लोगों ने बहुत से काम किए.
किसानों की नाराजगी के सवाल पर शिवराज सिंह ने कहा कि किसान बिल्कुल नाराज नहीं हैं. किसान सच्चाई समझ रहा है. केंद्र सरकार जो कृषि कानून लेकर आई है, उससे किसान खुश हैं. कुछ जगहों पर किसानों ने कानून को लेकर सवाल उठाया है, लेकिन उन्हें भी समझाने की कोशिश जारी है. जल्द सभी इस कानून के पक्ष में होंगे.