scorecardresearch
 

शिवराज का राहुल पर तंज, बोले- लॉन्चिंग की कई कोशिशें, लेकिन सब फेल

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा और कहा कि राहुल बाबा एक ऐसा प्रोजेक्ट हैं, जिनकी सफल लॉन्चिंग की अनगिनत कोशिशें की गईं, लेकिन सब फेल.

Advertisement
X
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

Advertisement

  • शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
  • शिवराज बोले- सुना है राहुल बाबा की रीलॉन्चिंग हुई है

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है. शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट करके कहा, 'राहुल बाबा एक ऐसा प्रोजेक्ट हैं, जिनकी सफल लॉन्चिंग की अनगिनत कोशिशें की गईं, लेकिन सब फेल! सुना है फिर रीलॉन्चिंग हुई है, नतीजा फिर सिफर!'

दरअसल, राहुल गांधी इन दिनों एक वीडियो सीरीज 'सत्य का सफर: राहुल के साथ' के जरिए देश की चुनौतियों को बता रहे हैं. इसी सीरीज की तीसरी कड़ी आज जारी की गई. इस दौरान राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री 100% अपनी छवि बनाने पर केंद्रित हैं. संस्थान भी पीएम मोदी की ब्रांडिंग के कार्य को करने में व्यस्त हैं.

भारत को किस तरह से चीन को जवाब देना चाहिए, इस पर जोर देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यदि आप उनके साथ 'शक्तिशाली' की तरह निपटते हैं तो आप उनके साथ काम कर सकते हैं, आपको वह मिल सकता है जिसकी आपको जरूरत है और यह वास्तव में किया जा सकता है.

राहुल गांधी ने कहा, 'लेकिन अगर उनकी समझ कमजोर पड़ गई है तो आपके पास यह था. और पहली बात यह है कि आप चीन से बिना नजरिए के नहीं लड़ सकते. राहुल गांधी ने साथ ही यह भी कहा कि वह सिर्फ राष्ट्रीय नजरिए की नहीं, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय नजरिए की भी बात कर रहे हैं.

चीन के महत्वाकांक्षी बेल्ट और रोड परियोजना को लेकर राहुल गांधी ने कहा, 'बेल्ट और रोड ग्रह की प्रकृति को बदलने का एक प्रयास है. भारत के पास एक वैश्विक दृष्टि होनी चाहिए और अगर उन्हें अब एक आइडिया बनना है, और इसे एक वैश्विक आइडिया बनाना है तो जो चीज भारत की रक्षा करने वाली है, वह है एक बड़ी सोच.'

Advertisement
Advertisement