scorecardresearch
 

MP: निधि निवेदिता के समर्थन में उतरे गुना कलेक्टर, बोले- झूठ बोलकर अपमानित किया जा रहा

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के द्वारा राजगढ़ की कलेक्टर पर अपमानजनक बयान दिए गए. IAS के संगठन और कांग्रेस ने इन बयानों की निंदा की है. अब गुना के कलेक्टर भी अपनी सहयोगी के समर्थन में आए हैं और बयानवीरों पर जमकर बरसे हैं.

Advertisement
X
राजगढ़ जिले की कलेक्टर निधि निवेदिता (फाइल फोटो क्रेडिट- फेसबुक)
राजगढ़ जिले की कलेक्टर निधि निवेदिता (फाइल फोटो क्रेडिट- फेसबुक)

Advertisement

  • मध्य प्रदेश में बीजेपी नेताओं के बयान पर बवाल
  • राजगढ़ की कलेक्टर पर नेताओं ने दिया बयान
  • गुना के कलेक्टर भास्कर लक्षकार FB पर लिखा पोस्ट

मध्य प्रदेश के राजगढ़ की कलेक्टर निधि निवेदिता पर पिछले कुछ दिनों में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की ओर से अभद्र टिप्पणियां की गई हैं. इस मसले पर राजनीतिक बवाल तो बढ़ा ही है साथ ही साथ अन्य जिलों के कलेक्टर भी निधि निवेदिता के समर्थन में आए हैं. गुना के कलेक्टर भास्कर लक्षकार ने फेसबुक पर साथी कलेक्टर का समर्थन किया है और उनपर आरोप लगाने वाले नेताओं पर हमला बोला है. उन्होंने लिखा कि आज डकैत भी आपके बारे में जज बन रहे हैं.

भास्कर लक्षकार ने फेसबुक पर लिखा, ‘आज राजगढ़ कलेक्टर और अन्य महिला अफसरों के विरुद्ध अनेक दिग्गज वक्ताओं द्वारा बड़ी शानदार टिप्पणियां की गईं. निश्चित रूप से उनमें कोई राष्ट्रप्रेम वाली बात छिपी होगी. हो यह गया है कि जिसका जो मन आता है, आप पर आरोप लगा के हें हें ठें ठें करता निकल जाता है. आप कुढ़ते, उबलते रह जाते हैं, वे सार्वजनिक रूप से झूठ बोलकर अपमानित करके निकल जाते हैं. वे उन लोगों के पक्ष में सीना ठोक के झूठ बोलते हैं और आपको कोसते हैं जिनकी दिन दहाड़े की डकैती और घपलेबाजियां सारा शहर जानता है.’

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: राजगढ़ कलेक्टर पर अभद्र टिप्पणी मामले में बीजेपी नेता पर FIR दर्ज

बयानबाजी करने वाले नेताओं पर बरसते हुए गुना के कलेक्टर ने लिखा, ‘आप अधिकारी हैं इसके विशेष अधिकार तो जो मिलते होंगे सो मिलते होंगे, लेकिन इस ठप्पे के कारण आप तमाम लोगों के निशाने पर बने ही रहते हैं. मज़ेदार यह है कि डकैत आपके बारे में न्यायाधीश बने फिरते हैं.’

fb_012420090839.jpg

उन्होंने लिखा कि जिनको यह लग रहा है कि यह एक isolated incidence है उन्हें क्रोनोलॉजी पढ़ना चाहिए. खैर, मैं उन तमाम शब्दों, इरादों और हरकतों का विरोध करता हूं, निंदा करता हूं , जो आज राजगढ़ में कहे गए. और पिछले कुछ दिनों से निरन्तर किसी न किसी के विरुद्ध कहे जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें:  MP: राजगढ़ कलेक्टर पर BJP नेताओं की बदजुबानी से IAS एसोसिएशन नाराज

आपको बता दें कि राजगढ़ की कलेक्टर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के आरोप में बीजेपी के नेता बद्रीलाल यादव के खिलाफ केस दर्ज हो गया है. एक सभा में उन्होंने राजगढ़ की कलेक्टर पर अपमानजनक टिप्पणी की थी, उस वक्त यहां पर शिवराज सिंह चौहान, कैलाश विजयवर्गीय जैसे बड़े नेता भी मौजूद थे. सिर्फ बद्रीलाल यादव ही नहीं बल्कि गोपाल भार्गव समेत अन्य नेताओं ने कलेक्टर पर अपमानजनक शब्द बोले.

Advertisement
Advertisement