scorecardresearch
 

मध्यप्रदेश कांग्रेस का आरोप, वोटर लिस्ट से गायब पूर्व मंत्री का नाम

मध्यप्रदेश में फर्जी वोटरों से जुड़ा विवाद अभी थमा ही न था कि कांग्रेस के पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने आरोप लगाया है कि साजिश के तहत वोटर लिस्ट से उनका, उनके पुत्र और पत्नी का नाम गायब हो गया है.

Advertisement
X
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला (फाइल फोटो)
कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला (फाइल फोटो)

Advertisement

मध्यप्रदेश में चुनाव से पहले फर्जी वोटर के मुद्दे ने खूब तूल पकड़ा हुआ है और इसी बीच कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री ने अब वोटर लिस्ट से उनका और परिवार का नाम गायब होने का गंभीर आरोप लगाया है. जिसके बाद कलेक्टर ने मामले की जांच करने की बात कही है.  

अभी तक मध्य प्रदेश की वोटर लिस्ट में फर्जी नाम जोड़े जाने और मतदाताओं के नाम हटाए जाने का आरोप लगाते आ रही कांग्रेस ने सोमवार को शिवराज सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि टीकमगढ़ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री यादवेंद्र सिंह बुंदेला, उनकी पत्नी और बेटे का नाम वोटर लिस्ट से गायब है.

कांग्रेस और यादवेंद्र सिंह बुंदेला ने इसे बीजेपी की साजिश बताया है. बुंदेला ने आरोप लगाया कि 7 जून 2018 को निर्वाचन कार्यालय से वोटर लिस्ट की सत्यापित कॉपी ली थी जिसमे उनका नाम क्रम संख्या 800, पत्नी सुषमा सिह का 801 और बेटे शाश्वत सिंह का 803 पर था. लेकिन मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के पूर्व सूची से नाम साजिश के तहत गायब हो गए हैं. जिसकी सूचना लिखित में जिला एवं राज्य निर्वाचन अधिकारी को दे दी गई है.  

Advertisement

इस मामले में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन आधिकारी अभिजीत अग्रवाल ने कहा है कि मामले की जांच करवाई जा रही है. इसकी रिपोर्ट आते ही वरिष्ठ कार्यालय को सूचित कर दिया जाएगा.

वहीं अपने नेता का नाम वोटर लिस्ट में से गायब होने के मुद्दे को कांग्रेस ने हाथों हाथ उठाया है और आरोप लगाया कि बीजेपी चुनाव जीतने के लिए ये सब कर रही है. कांग्रेस की मीडिया प्रभारी शोभा ओझा ने कहा कि "मध्यप्रदेश में बीजेपी की जमीन पूरी तरह से खिसक चुकी है. वो साम दाम दंड भेद से चुनाव जीतना चाहती है इसलिए लगातार फर्जी वोटर जोड़े जा रहे हैं और जो कांग्रेस की विचारधारा के लोग हैं उनके नाम गायब हो रहे हैं."

हालांकि कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस इस मसले पर राजनीति कर रही है. मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि "कांग्रेस अफवाह की राजनीति कर रही है. सबसे आपत्तिजनक तो ये हैं कि कांग्रेस जनता को फर्जी बोल रही है. जनता का ऐसा अपमान और उसका मखौल उड़ाना ये कांग्रेस को चुनाव में भुगतना पड़ेगा."

Advertisement
Advertisement