मध्य प्रदेश की सियासी जंग फतह करने के बाद सत्ता की कमान कमलनाथ को सौंप दी गई है. अब सूबे के मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी ताजपोशी होने जा रही है. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ को विधायक दल का नेता चुनने के लिए जहां विधायकों को बधाई दी. वहीं, कमलनाथ को हर वादे को पूरा करने की याद भी दिलाई.
कमलनाथ पूरा करें वादा
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके कहा, 'कांग्रेस विधायक दल द्वारा सर्वसम्मति से कमलनाथ को नेता चुन लेने पर सभी नव निर्वाचित विधायकों को हार्दिक धन्यवाद व बधाई. अब कमलनाथ कि जिम्मेदारी है कि खुद के द्वारा बनाए गए वचन पत्र का हर वचन पूरा करें. ताकि मप्र की जनता का विश्वास कांग्रेस में बना रहे.शिवराज ने याद दिलाया कांग्रेस को वादा
दिग्विजय से पहले शिवराज सिंह ने प्रदेश की सत्ता में वापसी करने वाली कांग्रेस को चुनावी वादा याद दिलाया जिसमें राहुल गांधी ने कहा था कि अगर 10 दिन में किसानों की कर्जमाफी नहीं हुई तो हम मुख्यमंत्री बदल देंगे. शिवराज ने कहा कि अब कांग्रेस अपने वादे पूरे करे. मैं अब चौकीदारी करूंगा कि वे अपना वादा पूरा करते हैं या नहीं.
कांग्रेस का जनता से वादा
कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में सूबे की जनता से किसानों के कर्जमाफी से लेकर युवाओं को रोजगार देने का वादा सूबे की जनता से किया है. कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में कांग्रेस अगर सत्ता में आती है तो हर परिवार के एक बेरोजगार युवा को 10 हजार रुपये प्रति माह दिए जाने का वादा किया.
कांग्रेस ने बेटियों के विवाह के लिए 51 हजार रुपये सरकार की तरफ से दिए जाने का वादा. राज्य के सभी पंचायतों में एक गोशाला बनाने का वादा किया है. किसानों का कर्ज माफ करने के साथ-साथ किसानों का बिजली बिल आधा करने का वादा किया है. सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को भी 300 रुपये से बढ़ाकर 1000 हजार रुपये करने का कांग्रेस ने सूबे की जनता से वादा कर रखा है.