कमलमाथ सरकार में मंत्री रहे जीतू पटवारी हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. बुधवार को भी जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया. लेकिन इस ट्वीट के बाद वो ट्रोल हो गए.
दरअसल, जीतू पटवारी सोशल मीडिया पर मध्यप्रदेश के सबसे ज्यादा एक्टिव नेताओं में से एक हैं. पटवारी बीजेपी और केंद्र सरकार को घेरने का कोई मौका भी नहीं छोड़ते हैं. बुधवार को भी उन्होंने बढ़ती महंगाई पर ट्वीट के जरिए मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. लेकिन इस दौरान उन्होंने जो लिखा उस पर ट्रोल होने लगे.
दिल्ली में पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, पेट्रोलियम मंत्रालय ने बताई ये वजह
संबित पात्रा ने साधा जीतू पटवारी पर निशाना
जीतू पटवारी ने मोदी सरकार को बढ़ती महंगाई पर घेरते हुए लिखा 'पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई! 1- नोटबंदी 2- जीएसटी 3- महंगाई 4- बेरोजगारी 5- मंदी ! परंतु अभी तक "विकास" पैदा नहीं हुआ!'. बस इसी ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने बेटियों का अपमान बताते हुए जीतू पटवारी को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
कैबिनेट के फैसलों को पीएम मोदी ने बताया ऐतिहासिक, ये हैं 5 बड़े निर्णय
ट्विटर पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने जहां उन्हें ट्रोल किया तो वहीं विरोधी राजनितिक दलों के नेताओं ने भी ट्वीट पर प्रतिक्रिया दी. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिखा, 'पुत्रियां “मां दुर्गा” का रूप होती हैं और “पुत्र” के चक्कर में कांग्रेस की क्या हालत हो गई कि आज “पार्टी गई तेल लेने” वाली अवस्था है. फिर भी आपको पुत्र ही चाहिए ..पुत्री नहीं?'
हालांकि विवाद बढ़ा तो पूर्व मंत्री ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा कि 'जहां तक बात बेटियों की है तो वो देवीतुल्य होती हैं. विकास की अपेक्षा के साथ मैंने एक ट्वीट किया है जिसे बीजेपी अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए उपयोग कर रही हैं. मैं अब भी कह रहा हूं कि “विकास” का पूरे देश को इंतजार है.'