scorecardresearch
 

हार के बाद तकरार, ज्योतिरादित्य सिंधिया को मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाने की मांग

इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और सीएम कमलनाथ ने 8 जून को कोर कमेटी की बैठक बुलाई थी. जिसके बाद दोनों ही नेता कमलनाथ के आवास पर बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता काफी निराश हैं.

Advertisement
X
ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)
ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)

Advertisement

लोकसभा चुनाव में हार के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में बदलाव की चर्चा जोरों पर है. पार्टी में हार को लेकर चिंतन और बैठकों का दौर चल रहा है. शनिवार को मध्य प्रदेश कोर कमेटी की बैठक हुई. बैठक में सूबे के मुख्यमंत्री कमलनाथ, पूर्व सीएम और दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद रहे. जिस वक्त पार्टी की बैठक चल रही थी उस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक सीएम आवास के बाहर नारेबाजी कर रहे थे. समर्थकों की मांग है कि सिंधिया को प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाए.

बैठक के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया देर रात राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान के घर पहुंचे. सिंधिया शिवराज के पिता प्रेम सिंह चौहान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे. बता दें कि शिवराज सिंह चौहान के पिता प्रेम सिंह चौहान का हाल ही में निधन हो गया था. वह कई दिनों से बीमार चल रहे थे. वह 85 साल के थे.

Advertisement

इससे पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष और सीएम कमलनाथ ने 8 जून को कोर कमेटी की बैठक बुलाई थी. जिसके बाद दोनों ही नेता कमलनाथ के आवास पर बैठक में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. लोकसभा चुनाव में मिली हार के बाद से कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता काफी निराश हैं.

पार्टी की ऐसी हार की किसी भी नेता को उम्मीद नहीं थी. पार्टी ने 29 में से 15 सीटों का अनुमान लगाया था. परिणाम पार्टी और सरकार के अनुरूप क्यों नहीं आए, यह एक पहेली बन कर रह गया है. इसे सुलझाने के लिए पार्टी में मंथन का दौर चल रहा है.

बता दें कि 29 लोकसभा सीटों वाले मध्य प्रदेश में कांग्रेस को महज 1 सीट ही मिली. कांग्रेस के खराब प्रदर्शन का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 2014 में मोदी लहर में गुना से जीतने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया इस बार अपनी सीट नहीं बचा पाए.

राज्य में खराब प्रदर्शन के बाद पार्टी में नया अध्यक्ष बनाए जाने के चर्चा है. वर्तमान में कमलनाथ राज्य इकाई के अध्यक्ष हैं. हालांकि कांग्रेस के लिए नए प्रदेश अध्यक्ष का चयन करना इतना आसान नहीं है.

राज्य में ज्योतिरादित्य सिंधिया, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे दिग्गज नेता हैं. यहां गुटबाजी चरम पर है. ऐसे में इन स्थितियों में एक सर्वमान्य अध्यक्ष आसानी से चुना जा सकेगा यह कहना मुश्किल होगा.

Advertisement
Advertisement