scorecardresearch
 

MP में राम-गाय-नर्मदा और मंदिर के सहारे कांग्रेस, सत्ता का वनवास खत्म करने का बनाया प्लान

मध्य प्रदेश की सियासी जंग फतह करने के लिए कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व की राह पर चल रही है. कांग्रेस ने गाय, नर्मदा, मंदिर के बाद अब भगवान राम के नाम को जपना शुरू कर दिया है. पार्टी ने राम वन गमन पथ यात्रा शुरू करने का प्लान बनाया है.

Advertisement
X
मैहर में शारदा माता के मंदिर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ
मैहर में शारदा माता के मंदिर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ

Advertisement

मध्य प्रदेश में कांग्रेस 15 साल से सत्ता का वनवास झेल रही है. अब भगवान राम के 14 साल के वनवास की राह पर कांग्रेस चलकर सियासी जंग फतह करना चाहती है. यही वजह है कि अब कांग्रेस ने 'राम वन गमन पथ यात्रा' शुरू करने का प्लान बनाया है.

कमलनाथ के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद से कांग्रेस राज्य में सॉफ्ट हिंदुत्व की नीति को अपना रही है. यही वजह है कि कांग्रेस इन दिनों राज्य में गाय, नर्मदा, मंदिर और अब राम की बात करने लगी है. इसी का नतीजा है कि कांग्रेस 'राम वन गमन पथ यात्रा' शुरू करने जा रही है.

राम के भरोसे कांग्रेस

कांग्रेस की यह यात्रा 21 सितंबर से शुरू होकर 9 अक्टूबर तक चलेगी. कांग्रेस की यह यात्रा करीब 35 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. भगवान राम 14 साल के वनवास के दौरान मध्य प्रदेश में जहां जहां से गुजरे थे कांग्रेस की यात्रा उसी मार्ग से होकर निकलेगी.

Advertisement

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस नेता हरिशंकर शुक्ला ने कहा, हम चुनाव से पहले भगवान राम का आशीर्वाद चाहते हैं. इसके लिए हम यात्रा एक खुले रथ पर निकालेंगे, जिस पर हिंदू साधु-संत बैठेंगे.

उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान अखण्ड मानस पाठ और भजन होगा. चित्रकूट से इस यात्रा के शुरू होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में राम वन गमन पथ यात्रा को शामिल कराने का अनुरोध करेंगे.

23 हजार गांव में गौशाला

कांग्रेस इस रणनीति के तहत मध्य प्रदेश में संघ और बीजेपी से मुकाबला करना चाहती है. इसी का नतीजा है कि पिछले दिनों कमलनाथ ने कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर 23 हजार ग्राम पंचायतों में एक-एक गौशाला खोले जाएंगे. उन्होंने कहा था कि बीजेपी गाय की बात बहुत करती है, लेकिन प्रदेश में गौशालाओं की हालत बहुत खराब है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सैकड़ों गाय रोज मर रही हैं. बीजेपी गाय के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है, लेकिन कांग्रेस गाय को तड़पते हुए नहीं देख सकती. इसलिए सड़कों पर आवारा घूम रही गायों को पंचायत स्तर पर गोशाला खोल कर उसमें भेजा जाएगा ताकि वह दुर्घटना का शिकार ना हो सकें.

मंदिर-मंदिर कांग्रेस

मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता इन दिनों मंदिर-मंदिर दर्शन करते साफ देखे जा सकते हैं. शक्तिपीठ हो या ज्योतिर्लिंग कांग्रेस नेता माथा टेक रहे हैं. राज्य के प्रमुख मंदिर और हिंदू धार्मिक स्थलों की लिस्ट बनाई जा रही है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार में जब उतरेंगे तो वे इन्हीं मंदिरों में जाकर माथा टेकेंगे.

Advertisement

कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह पिछले साल दशहरे के दिन नर्मदा परिक्रमा पर निकले थे. 6 महीने घर से दूर 3800 किलोमीटर की यात्रा करके नर्मदा की परिक्रमा पूरी की थी. कांग्रेस नर्मदा संरक्षण का मुद्दा उठा रही है. माना जा रहा है कि कांग्रेस के वचन पत्र में भी नर्मदा संरक्षण का मुद्दा शामिल रहेगा.

Advertisement
Advertisement