मध्य प्रदेश में कांग्रेस के द्वारा निकाली गई राम वन गमन पथ यात्रा को डिंडोरी जिला प्रशासन ने रोक दिया है. यात्रा को डिंडोरी जिले के शाहपुर में रोका गया है. प्रशासन ने इस यात्रा को राजनीतिक रैली बताते हुए और बिना इजाजत के यात्रा को निकाले जाने के चलते रोक लगाई है. प्रशासन के मुताबिक, यह धारा 188 का उल्लंघन है.
बता दें कि कांग्रेस ने 2 अक्टूबर को मध्य प्रदेश के चित्रकूट से राम वन गमन पथ यात्रा शुरू की थी. कार्यक्रम के मुताबिक यात्रा को 15 दिनों में 35 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरना था. लेकिन, उससे पहले ही विधानसभा चुनाव की घोषणा हो जाने के चलते प्रशासन ने इस पर रोक लगा दी है.
भगवान राम 14 साल के वनवास के दौरान मध्य प्रदेश में जहां- जहां से गुजरे थे कांग्रेस की यात्रा उसी मार्ग से होकर अपनी यात्रा निकाल रही थी.
बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2007 में राम पथ गमन मार्ग विकसित करने की घोषणा की थी, लेकिन यह घोषणा ठंडे बस्ते में चली गई थी. यहां तक कि इस घोषणा के बाद शिवराज सरकार ने समिति भी बनाई थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट पर कोई काम नहीं हुआ.
इसी के मद्देनजर कांग्रेस ने चुनावी मुद्दा बनाते हुए राम वन गमन पथ यात्रा शुरू की थी.