मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार पर अब बहुमत साबित करने का संकट है. 18 साल तक कांग्रेस के साथ रहने वाले ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का दामन थामेंगे. इस बीच कांग्रेस की ओर से लगातार उनपर बयान दिए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल की ओर से बुधवार दोपहर को एक कविता ट्वीट की गई. इस कविता में 'घर छोड़कर जाने वाले' साथियों के लिए संदेश दिया गया है. ट्वीट में लिखा है, 'घर छोड़कर मत जाओ, कहीं घर न मिलेगा'.
ज्योतिरादित्य सिंधिया और 22 विधायकों के जाने पर MP कांग्रेस की ओर से ट्वीट किया गया...
सम्मान-सौहार्द का,
ये मंज़र न मिलेगा,
घर छोड़ कर मत जाओ,
कहीं घर न मिलेगा.
याद बहुत आयेंगे,
रिश्तों के ये लम्बे बरस,
साया जब वहाँ कोई,
सर पर न मिलेगा.
नफ़रत के झुंड में,
आग तो मिलेगी बहुत,
पर यहाँ जैसा कहीं,
प्यार का दर न मिलेगा.
घर छोड़कर मत जाओ,
कहीं घर न मिलेगा.
सम्मान-सौहार्द का,
ये मंज़र न मिलेगा,
घर छोड़ कर मत जाओ,
कहीं घर न मिलेगा।
याद बहुत आयेंगे,
रिश्तों के ये लम्बे बरस,
साया जब वहाँ कोई,
सर पर न मिलेगा।
नफ़रत के झुंड में,
आग तो मिलेगी बहुत,
पर यहाँ जैसा कहीं,
प्यार का दर न मिलेगा।
घर छोड़कर मत जाओ,
कहीं घर न मिलेगा। pic.twitter.com/QbmdWpagrF
— MP Congress (@INCMP) March 11, 2020
कांग्रेस नेता दे रहे हैं आक्रामक बयान
होली के त्योहार के दिन ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी को सबसे बड़ा झटका दिया. उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इसी के बाद से ही कांग्रेस के कई नेता लगातार उनपर आक्रामक बयान दे रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जब भी कोई कांग्रेस को छोड़कर जाता है तो गुर्राता हुआ जाता है, जबकि दुम दबाकर वापस आता है.
राहुल बोले- कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने में बिजी PM, सिंधिया पर दिया ये रिएक्शन
इससे इतर कांग्रेस ने ट्विटर पर ही एक लिस्ट जारी की, जिसमें दिखाया गया है कि 18 साल ज्योतिरादित्य सिंधिया जब कांग्रेस में रहे तो पार्टी की ओर से उन्हें क्या दिया गया. कांग्रेस ने बताया कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को पार्टी ने सांसद बनाया, मंत्री बनाया, कई अहम पद दिए लेकिन अंत में उन्होंने मोदी-शाह का साथ दिया.