मध्य प्रदेश के शिवपुरी में दो दलित बच्चों की हत्या पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दुख जताया है. इसके साथ ही प्रियंका ने कमलनाथ सरकार से कार्रवाई करने की मांग भी की है. प्रियंका ने लिखा, 'एक मां होने के नाते इस घटना की क्रूरता और अमानवीयता से मुझे गहरा दुःख हुआ. इन बच्चों का क्या दोष था और इनकी मां पर क्या बीत रही होगी.'
मध्य प्रदेश सरकार से प्रियंका गांधी ने कहा, 'मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से अनुरोध है कि अपराधियों को कठोर सजा दिलवाई जाए और भविष्य में भी ऐसी हिंसक और निंदनीय घटनाएं न हों.'
एक माँ होने के नाते इस घटना की क्रूरता और अमानवीयता से मुझे गहरा दुःख हुआ। इन बच्चों का क्या दोष था और इनकी माँ पर क्या बीत रही होगी? @OfficeOfKNath जी से अनुरोध है कि अपराधियों को कठोर सजा दिलवाई जाए और भविष्य में भी ऐसी हिंसक और निंदनीय घटनाएँ न होंhttps://t.co/zavITH3iA9
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 26, 2019
बता दें कि बुधवार को शिवपुरी जिले के भाव खेड़ी गांव में दो बच्चों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. 11 और 12 साल के इन दो मासूम बच्चों का जुर्म बस इतना था कि वह खुले में शौच कर रहे थे. उनका खुले में शौच करना गांव के दबंगों को नागवार गुजरा और उन्होंने बच्चों को इतना पीटा कि उनकी मौत हो गई.
मृत बच्चों के परिजन
इस मामले में शिवपुरी पुलिस ने गांव के ही रहने वाले दो युवकों को गिरफ्तार किया है. सीएम कमलनाथ ने भी बुधवार शाम को ट्वीट कर दो बच्चों की मौत को दुखद बताया था. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही थी.
शिवपुरी जिले के भावखेडी गाँव में दो मासूम बच्चों की हत्या की घटना बेहद ह्रदयविदारक।
आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश।
परिवार की पूर्ण सुरक्षा हो , परिवार की हर संभव मदद के निर्देश।
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) September 25, 2019
वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शिवपुरी की घटना को सरकार की बड़ी लापरवाही बताया है. बीजेपी ने आरोपियों के लिए सख्त से सख्त सजा की मांग की है. वहीं इसके अलावा गृहमंत्री बाला बच्चन का इस्तीफा भी मांगा है.