scorecardresearch
 

सरकारी दफ्तर से फरमान- साईबाबा का संदेश फारवर्ड करने से होगा प्रमोशन!

मध्य प्रदेश के दतिया जिला के वन अधिकारी (डीएफओ) के दफ्तर से जारी किया गया पत्र चर्चा में है. डीएफओ दफ्तर से इस पत्र को एसडीओ और रेंजरों तक को जारी कर दिया गया था. पत्र में कोई सरकारी आदेश नहीं बल्कि अंधविश्वास से भरा एक पर्चा है.

Advertisement
X
डीएफओ प्रियांशी राठौर (Source: रवीश पाल सिंह)
डीएफओ प्रियांशी राठौर (Source: रवीश पाल सिंह)

Advertisement

  • पत्र में कोई सरकारी आदेश नहीं बल्कि अंधविश्वास से भरा एक पर्चा है
  • पर्चे में लिखा- साईबाबा का यह संदेश फॉरवर्ड करने पर प्रमोशन मिलता है
  • डीएफओ राठौर ने मामले की जानकारी मिलते ही पत्र को निरस्त करवाया

मध्य प्रदेश के दतिया जिला के वन अधिकारी (डीएफओ) के दफ्तर से जारी किया गया पत्र चर्चा में है. डीएफओ दफ्तर से इस पत्र को एसडीओ और रेंजरों तक को जारी कर दिया गया था. पत्र में कोई सरकारी आदेश नहीं बल्कि अंधविश्वास से भरा एक पर्चा है. यह सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है. अंधविश्वास से भरे इस पर्चे में लिखा है, "साईबाबा का यह संदेश फॉरवर्ड करने पर प्रमोशन मिलता है और जो नहीं भेजता, उसका नुकसान हो जाता है."

अधीनस्थ कर्मचारियों को भेजे गए पत्र में बकायदा डीएफओ प्रियांशी राठौर के रिसीविंग हस्ताक्षर भी हैं. पत्र में डीएफओ के हस्ताक्षर देखने के बाद अधीनस्थ कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहीं जब डीएफओ राठौर को इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने आदेश निकालकर इस पत्र को निरस्त करवाया. मामले को लेकर आजतक ने से फोन पर बात डीएफओ प्रियांशी राठौर से बातचीत की.  

Advertisement

डीएफओ प्रियांशी राठौर ने बताया कि वह खुद इस तरह के अंधविश्वास भरे संदेशों और चिट्ठियों में यकीन नहीं करतीं और इसलिए जब उन्होंने इस पत्र को पढ़ा तो क्लर्क बालकृष्ण पांडे को ये पत्र अलग करने को बोल दिया था, लेकिन पता नहीं उसने इसे आगे जारी कैसे कर दिया.

मामले को लेकर उन्होंने दोनों क्लर्क को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. महकमे की फजीहत होने के बाद डीएफओ प्रियांशी राठौर ने बालकृष्ण पांडे और लिपिक सुधा रावत को कारण बताओ नोटिस जारी किया.

Advertisement
Advertisement