scorecardresearch
 

MP डीजीपी के बयान पर वकील हुए लामबंद, जानिए क्या कहा

बार एसोसिएशन इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री को भी कटघरे में खड़ा किया है. बयान में कहा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा अब तक कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर ये माना जाएगा कि कोर्ट का अपमान उनकी शह पर किया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

मध्य प्रदेश के डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला के न्यायपालिका पर दिए गए बयान पर अब वकील लामबंद हो गए हैं. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बयान जारी कर पूछा है कि क्या डीजीपी की तरफ से दिया गया बयान मध्य प्रदेश पुलिस का अधिकृत बयान है?

मध्य प्रदेश बार एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट जितेंद्र तिवारी से बात करने पर बताया कि डीजीपी का बयान कोर्ट की अवमानना की श्रेणी में आता है. इसके लिए बार एसोसिएशन कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई पर विचार कर रहा है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने बयान जारी कर कहा है कि मध्य प्रदेश पुलिस के सर्वोच्च पद पर बैठे व्यक्ति का डीजीपी की हैसियत से दिया गया बयान एमपी पुलिस द्वारा सुप्रीम कोर्ट को अपमानित किया जाना माना जाएगा.'

Advertisement

बार एसोसिएशन ने कहा कि ऐसे बयान देने वाले डीजीपी का चुनाव के वक्त पद पर बने रहना चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करेगा. इसलिए चुनाव आयोग से अनुरोध है कि ऋषि कुमार शुक्ला को डीजीपी के पद पर पदस्थ ना रखा जाए. इसके अलावा मध्य प्रदेश हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने डीजीपी से दो दिनों में बयान पर जवाब मांगा है और कहा है कि उसके बाद वकील इसका विरोध करेंगे.

बता दें कि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ऋषि कुमार शुक्ला ने कहा था कि सोशल मीडिया आजकल कानून की प्रक्रिया को और कठिन बना दे रहा है. जो जज बैठते हैं उन्हें बिना किसी भेदभाव के और कानून की मंशा के पीछे ही काम करना चाहिए, लेकिन अब ऐसा हो नहीं रहा है. ये भी बहुत बड़ी कठनाई की बात है कि जज कानून का इंटरप्रिटेशन अपने हिसाब से करने लगे हैं. उनकी आजकल की कानूनी प्रक्रिया में रिफ्लेक्ट हो रहे हैं.

Advertisement
Advertisement