मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के नाम से चल रहे एक फर्जी ट्विटर हैंडल से पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर विवादित ट्वीट किया गया. देखते ही देखते यह ट्वीट वायरल हो गया. हजारों की तादाद में लोगों ने इसे रिट्वीट कर दिया. इसकी जानकारी जब दिग्विजय सिंह तक पहुंची, तो उन्होंने साइबर सेल में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की.
दिग्विजय सिंह ने मंगलवार की शाम साइबर सेल में लिखित शिकायत की. दिग्विजय सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि किसी शरारती तत्व ने उनके नाम से एक फर्जी ट्विटर हैंडल बना लिया है. उन्होंने लिखा, "मुझे ज्ञात हुआ है कि किसी व्यक्ति द्वारा मेरे नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाकर उसपर आपत्तिजनक पोस्ट डाली जा रही है. मेरा आपसे अनुरोध है कि उक्त फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने और उक्त ट्विटर अकाउंट को तत्काल बंद कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का कष्ट करें."
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में एडमिट
गौरतलब है कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक विवादित ट्वीट जमकर वायरल हुआ. राहुल गांधी को लेकर किया गया ये ट्वीट दिग्विजय सिंह की फोटो वाले ट्विटर हैंडल से हुआ था. पहली नजर में देखने से ही ट्विटर हैंडल फर्जी लग रहा था. क्योंकि ये वेरिफाइड नहीं था, जबकि दिग्विजय सिंह का आधिकारिक ट्विटर हैंडल ब्लू टिक के साथ वेरिफाइड है.
राज्यसभा चुनाव से पहले विधायकों को बचाने में जुटी गुजरात कांग्रेस
देखते ही देखते यह ट्वीट वायरल हो गया. कुछ ही घंटे में इसे हजारों लाइक और रिट्वीट्स मिल गए. दिग्विजय समर्थकों और दिग्विजय सिंह के दफ्तर को भी इसकी जानकारी मिल गई. दफ्तर की ओर से इसकी सूचना दिग्विजय सिंह को दी गई. दिग्विजय सिंह ने इसके बाद साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है.
बता दें कि दिग्विजय सिंह को उन नेताओं में शुमार किया जाता है, जो ट्विटर पर काफी सक्रिय रहते हैं. वे देश-विदेश की हर घटना को लेकर अपनी राय बेबाकी से ट्विटर पर रखते हैं.