मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तेज बारिश के बाद गिर चुके 200 साल पुराने बरगद के पेड़ को एक बार फिर से जिंदा करने की कोशिश की जा रही है. दरअसल, पिछले दिनों तेज हवाओं के साथ हुई बारिश के कारण भोपाल के कमला पार्क में लगा करीब 200 साल पुराना बरगद का पेड़ गिर गया था.
पेड़ की जड़ें खराब होने की वजह से उसकी पकड़ जमीन पर कमजोर पड़ गई थी, इसलिए पेड़ तेज बारिश को झेल नहीं पाया और उखड़ गया. पेड़ काफी पुराना है और इसकी कई सारी जड़ें हैं. इनमें से कई खराब हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें- MP: जांच में देरी से हुई कई कोरोना मरीजों की मौत, समीक्षा से हुआ खुलासा
200 साल पुराने पेड़ के महत्व को देखते हुए नगर निगम और हॉर्टिकल्चर विभाग ने तय किया कि इस पेड़ को दोबारा जीवित किया जाए.
जमीन से निकली बरगद की जड़ों पर अब मिट्टी डाली जा रही है. पेड़ इतना बड़ा है कि इसकी जड़ों को ढंकने के लिए करीब 10 ट्रक मिट्टी लगेगी. जड़ों को मिट्टी से ढककर उसमे खाद दी जाएगी. जड़ों को पानी देने के लिए पाइप लगाए जा रहें है, जिससे लगातार पानी दिया जा सके और जड़ों को सूखने से बचाया जा सके.
ये भी पढ़ें- भोपाल में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, अब घर-घर सर्वे कराएगी सरकार
पेड़ के चारों तरफ एक बाउंड्री बना दी गयई है जिससे मिट्टी बाहर न निकले. दरअसल, 200 साल पुराने इस पेड़ ने लंबे समय तक धूल और प्रदूषण झेला है. वहीं दो बार इस पेड़ पर बिजली भी गिर चुकी है.