scorecardresearch
 

भोपाल में लगे पोस्टर, CM शिवराज को 'महेश' तो पत्नी साधना को बताया 'गौरी'

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन में बीजेपी के कई दिग्गज नेता पहुंचेंगे. खुद पीएम मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह भी इस आयोजन में पहुंचेंगे. लेकिन इस बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर को लेकर विवाद हो गया है.

Advertisement
X
भोपाल में लगा पोस्टर
भोपाल में लगा पोस्टर

Advertisement

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं के महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है. इस रैली में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.

आयोजन से पहले शिवराज सिंह चौहान के पोस्टर को लेकर विवाद पैदा हो गया है. दरअसल बीजेपी कार्यकर्ताओं की तरफ से लगाए गए पोस्टर में शिवराज सिंह चौहान को भगवान 'शिव' तो वहीं उनकी पत्नी साधना सिंह को 'गौरी' के रूप में दिखाया गया है.  

आपको बता दें कि हाल ही में भोपाल में रोड शो के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने शिवभक्त बताया था और अब भोपाल के रंगमहल चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शिवराज को 'महेश' और उनकी पत्नी साधना सिंह को 'गौरी' बताते हुए होर्डिंग्स लगाए गए. 

Advertisement

चौराहे के बीचों-बीच लगाए गए पोस्टर में लिखा गया कि 'माता है गौरी(साधना), पिता है महेश(शिव)'. पोस्टर में शिवराज सिंह चौहान और उनकी पत्नी साधना सिंह की तस्वीर भी लगी है, जिसमें उन्होने गणेश प्रतिमा को उठाया हुआ है.

पोस्टर के नीचे गणेश शाक्य और देवेंद्र योगी नाम के बीजेपी के 2 नेताओं की फोटो भी लगी है. पोस्टर देखने से लग रहा है कि ये गणेश विसर्जन के लिए गए सीएम शिवराज के स्वागत के लिए लगाए गया था, लेकिन जैसे ही पोस्टर की भनक हिंदू संगठनों को लगी वे अपने कार्यकर्ताओं के साथ रंगमहल चौराहे पर पहुंच गए और पोस्टरों के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया.

एक हिंदू संगठन संस्कृति बचाओ मंच के कार्यकर्ताओं ने रंगमहल चौराहे पर पहुंच पोस्टरों के सामने नारेबाज़ी की और पोस्टर को हिंदू देवी देवताओं का अपमान बताया. इसके बाद इन्होंने पोस्टर से 'शिव' और 'साधना' का नाम फाड़ दिया जबकि बाकी के पोस्टरों को यथावत लग रहने दिया गया.   

सिर्फ यही नही, देर रात भोपाल के महाराणा प्रताप नगर में लगे कार्यकर्ता महाकुंभ के पोस्टरों पर भी अज्ञात लोगों ने कालिख पोत दी. हालांकि कालिख किसने पोती ये पता नहीं चल सका. वहीं पुलिस ने देर रात ही पोस्टरों को हटा दिया.

Advertisement

महाकुंभ में जुटेंगे 10 लाख से अधिक कार्यकर्ता

भोपाल के जम्बूरी मैदान में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ कर रही है. कई एकड़ में फैले पंडाल, नेताओं के बड़े बड़े कटआउट और पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की मौजूदगी के साथ बीजेपी इसे दुनिया का सबसे बड़ा कार्यकर्ता सम्मेलन बता रही है.

बीजेपी का दावा है कि इस कार्यक्रम में 10 लाख से ज्यादा कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है. सभा स्थल तक पहुंचने के लिए 20 गेट बनाए गए हैं, जहां 125 मेटल डिटेक्टर फ्रेम लगाए गए हैं.

Advertisement
Advertisement