मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मंगलवार को भोपाल में बीजेपी ने कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां से कांग्रेस पार्टी और विपक्ष के महागठबंधन पर जमकर निशाना साधा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि हम बीजेपी के कार्यकर्ता हैं ये हमारे सौभाग्य की बात है. BJP का हर कार्यकर्ता देश की सेवा के भाव से काम करता है. पीएम ने कहा कि हम दीनदयाल जी का शताब्दी वर्ष कोई बड़े कार्यक्रम कर नहीं बल्कि लोगों की सेवा कर मना रहे हैं. आज हमारी पार्टी की 19 राज्य में सरकार है और हम विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है.
कांग्रेस पार्टी पराजय के भय से गठबंधन करने पर आ गयी है। सत्ता के नशे में छोटी-छोटी पार्टियों को कुचल देनी वाली कांग्रेस आज उन्हीं छोटे दलों के पैरो में पड़ी है : पीएम मोदी #KaryakartaMahakumbh pic.twitter.com/JaC2KWAl3v
— BJP (@BJP4India) September 25, 2018
PM मोदी ने कहा कि मध्यप्रदेश में हमारी पार्टी का संगठन काफी मजबूत है, यहां पर कई वर्ष से 25 सितंबर से महाकुंभ का मनाया जाता है. मैं भी पहले बतौर कार्यकर्ता यहां आ चुका हूं. उन्होंने कहा कि इस धरती के सपूत अटल बिहारी वाजपेयी आज हमारे बीच नहीं हैं, उनके आशीर्वाद से ही ये पार्टी आगे बढ़ रही है.
देश से बाहर गठबंधन की तलाश
कार्यकर्ता महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी से अब देश में गठबंधन नहीं हो पा रहा है, मेल-मिलाप संभव नहीं दिखता और इसलिए भारत के बाहर गठबंधन खोजा जा रहा है. दुनिया के देश तक करेंगे कि भारत में प्रधानमंत्री कौन होगा. क्या कांग्रेस ने सत्ता खोने के बाद अब संतुलन भी खो दिया है.
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस में अब कुछ नहीं बचा है, देश की सवा सौ साल पुराने पार्टी अब बोझ बन गई है. ऐसे लोगों से देश को बचाना ये भी लोकतंत्र में जागरूक नागरिकों का कर्तव्य है. बीजेपी को कार्यकर्ताओं को यहीं से संकल्प लेकर जाना चाहिए कि हमारा बूथ हम हारने नहीं देंगे.
प्रधानमंत्री ने विपक्षियों को निशाना बनाते हुए कहा कि 2 दशक तक ऐसी कोई गाली नहीं जिसका मेरे खिलाफ इस्तेमाल न किया गया हो लेकिन अपने एडवाइजर से पूछ लीजिए, आपने जितना कीचड़ उछाला है, कमल उतना ही खिला है. अब हर कोने में, हर बूथ में, हर घर में कमल खिलेगा और हिन्दुस्तान की हर सरकार कमल पर खिलेगी.