मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची को चुनाव आयोग ने अंतिम रूप दे दिया गया है. इसके मुताबिक, मध्य प्रदेश में कुल पांच करोड़ तीन लाख 94 हजार 86 मतदाता सरकार चुनने अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
चुनाव आयोग के अनुसार, सबसे ज्यादा मतदाता इंदौर में है. यहां की पांच विधानसभा में तीन लाख 67 हजार 979 मतदाता हैं. यदि सबसे कम मतदाता अनूपपुर की कोतमा विधानसभा क्षेत्र में दर्ज हैं. यहां एक लाख 49 हजार 589 मतदाता है.
मालूम हो कि चुनाव आयोग ने सूची में 36 लाख 13 हजार नए नाम जोड़े हैं तो 35 लाख 71 हजार अपात्रों के नाम हटाए भी गए. इसमें साढ़े सात लाख मतदाता वे थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी है.
इस बारे में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने बताया कि 2013 विधानसभा चुनाव के मुकाबले इस बार आठ प्रतिशत (लगभग 38 लाख) मतदाता बढ़े हैं. 31 जुलाई 2018 को प्रारंभिक मतदाता सूची में मतदाताओं की संख्या चार करोड़ 94 लाख 99 हजार 897 थी, जो 27 सितंबर 2018 को पांच करोड़ तीन लाख 94 हजार 86 हो गई.
कितने बढ़ें पुरुष और महिला मतदाता
चुनाव आयोग के मुताबिक, पुरुष मतदाताओं की संख्या में तीन लाख छह हजार 31 की वृद्धि हुई है. तो महिलाओं मतदाताओं में यह बढ़ोतरी पांच लाख 88 हजार 34 रही. जबकि थर्ड जेंडर मतदाता भी 124 बढ़े हैं.