scorecardresearch
 

Exclusive: मध्य प्रदेश के लिए कांग्रेस ने बनाई एक-एक सीट के मैनेजमेंट की रणनीति

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पिछले 10 दिन में दो बार मध्य प्रदेश के दौरे पर जा चुके हैं. कांग्रेस इस बार मध्य प्रदेश की सत्ता में वापसी के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहती. उसने एक-एक सीट पर फोकस्ड होकर काम करने की रणनीति बनाई है.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एमपी के दो दिन के दौरे पर हैं
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एमपी के दो दिन के दौरे पर हैं

Advertisement

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने एक-एक सीट पर ध्यान देते हुए काम करने की रणनीति बनाई है. पार्टी ने राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों पर पूरे चुनाव प्रचार अभियान के सूक्ष्म प्रबंधन का निर्णय लिया है.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी (AICC) के महासचिव और मध्य प्रदेश के प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया कि पार्टी ने मध्य प्रदेश के लिए 'एक-एक सीट की मार्किंग' करने की रणनीति बनाई है.

उन्होंने कहा, 'कैंडिडेट के चुनाव से लेकर, कैंडिटेट का नाम कब घोषित करना है, कैंडिडेट की प्रचार रणनीति क्या होगी, सब कुछ सीटवार जरूरत के हिसाब से तय किया जाएगा.'

कांग्रेस के विभिन्न विभाग और उससे जुड़े संगठन एक-एक 'सीट' के आधार पर रिसर्च मैटेरियल तैयार कर रहे हैं, सीट से संबंधित मसलों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, घर-घर जाकर प्रचार-प्रसार योजना और महिलाओं-युवाओं तक पहुंचने का कार्यक्रम तैयार कर रहे हैं.

Advertisement

पार्टी ने पूरे प्रचार अभियान को चार व्यापक श्रेणियों में बांट रखा है. इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित सभी वरिष्ठ नेताओं का का भी प्रचार अभियान शामिल होगा.

बड़ी जनसभाओं के अलावा, दीवारों पर नारे लिखने और पैम्फलेट से प्रचार करने पर जोर होगा, जो उम्मीदवार केंद्रित होंगे. राज्य के नेता चुनाव प्रचार के दौरान छोटी जनसभाएं, नुक्कड़ सभाएं करेंगे और सोशल मीडिया पर भी प्रचार पर जोर होगा.

बाबरिया ने कहा, 'हम सकारात्मक प्रचार अभियान चलाएंगे. हम राज्य के विकास के लिए काम करना चाहते हैं. बीजेपी और शिवराज चौहान हमारे सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे.'

गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं. चित्रकूट के कामतानाथ मंदिर में दर्शन करने के बाद वह सतना और रीवा इलाके में संकल्प यात्रा पर निकलेंगे. पिछले दस दिन में यह राहुल गांधी का दूसरा दौरा है.

Advertisement
Advertisement